बीज भूमि उपचार से गन्ना उपज एवं चीनी परता में होगी वृद्धि
लखनऊ: चीनी उद्योग एवं गन्ना विकास विभाग ने गन्ना किसानों की आय वर्ष 2022 तक दोगुनी किये जाने एवं गन्ना किसानों के सर्वांगीण विकास के लिए नियत 8 सूत्रीय कार्यक्रमों, जैसे-उच्च गुणवत्तायुक्त गन्ना बीज उत्पादन, बीज एवं भूमि उपचार, शरदकालीन बुवाई, पेड़ी प्रबन्धन, मृदा स्वास्थ्य कार्ड, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, कृषि यन्त्र वितरण, अन्तःफसली खेती तथा प्रदर्शन कार्यक्रम की शुरूआत की है।
विभाग ने संचालित बीज भूमि उपचार योजना विगत दो वर्षों में 3.6 लाख हेक्टेयर गन्ना क्षेत्रफल में पूर्ण किया है। रोग रहित बीज के प्रयोग से गन्ने की पैदावार अधिक प्राप्त होती है, स्वस्थ एवं रोग रहित फसल से गन्ने की उत्पादकता में वृद्धि के साथ ही गन्ना कृषकों की आय में 10 से 15 प्रतिशत की वृद्धि तथा चीनी मिलों के राजस्व में 1.14 प्रतिशत वृद्धि हुयी तथा वर्ष 2020-21 में शतप्रतिशत गन्ना बुवाई क्षेत्रफल का बीज व भूमि उपचार किया जाना प्रस्तावित है। लक्ष्य की प्राप्ति के लिए जिला योजना के अन्तर्गत बजट का प्राविधान किया जायेगा।