प्रयागराज।
64वें राष्ट्रीय पुरस्कार समारोह एवं रेल मेला 2019 के अवसर पर भारतीय रेलवे के विभिन्न क्षेत्रीय रेलवे की प्रदर्शनी लगाई। जिसमें उत्तर मध्य रेलवे की प्रदर्शनी को बेस्ट इनोवेशन आइडियाज पुरस्कार से सम्मानित किया गया। प्रदर्शनी में कुल 10 कैटेगरी के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय अवार्ड घोषित किए गए जिसमें Most popular category, Best innovative ideas, Best Picturisation of Engineering Technology, Stall getting good remarks by high dignitaries in visiters book, Best equipment exhibition, Best PSU stall, Best zonal stall, Best Divisional Stall, Special award, Overall best Stall.
प्रथम पुरस्कार 15000/- द्वितीय 10000/- तथा तृतीय 5000/- के नगद अवार्ड से सम्मानित किया गया। सभी पुरस्कार तीन सदस्यीय समिति ने प्रदर्शनी का अवलोकन करने के पश्चात किया गया जिसमें अपर महाप्रबंधक अर्चना जोशी, वरिष्ठ उपमहाप्रबंधक चन्द्र लेखा मुखर्जी, उत्तर रेलवे तथा प्रधानाचार्य एस डी कालेज डा राजिन्द्र सिंह, अंबाला शामिल थे।
पुरस्कार वितरण समारोह के अवसर पर भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया और समारोह के मुख्य अतिथि उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक टी पी सिंह ने सभी विजेताओं को पुरस्कृत किया।