लखनऊ। प्रदेश की 20 सहकारी सहकारी चीनी मिलों पर पेराई सत्र 2018 - 19 के बकाया गन्ना मूल्य के भुगतान हेतु राज्य सरकार ने रू. 200 करोड की धनराशि अवमुक्त की है । इस धनराशि से सहकारी क्षेत्र की चीनी मिलों द्वारा पेराई सत्र 2018 - 19 के अवशेष गन्ना मूल्य का भुगतान गन्ना किसानों को किया जायेगा । जानकारी देते हुए प्रदेश के आयुक्त , गन्ना एवं चीनी , संजय आर . भूसरेड्डी ने बताया कि , सहकारी क्षेत्र की 24 चीनी मिलों में से 04 सहकारी चीनी मिलों मोरना , पुवायां , स्नेहरोड व सठियांव द्वारा पूर्व में ही पेराई सत्र 2018 - 19 का गन्ना मूल्य भुगतान कर दिया गया है । शेष 20 सहकारी चीनी मिलों पर बकाया गन्ना मूल्य के भुगतान हेतु राज्य सरकार ने रू. 200 करोड़ की धनराशि अवमुक्त की है । राज्य सरकार द्वारा अवमुक्त की गयी धनराशि से किसानों के बकाया गन्ना मूल्य का भुगतान दो दिन के अन्दर उनके बैंक खातों में पहुँच जायेगा । योगी सरकार में अब तक 81,704.37
करोड़ रुपए का भुगतान किया गया है।
करोड़ रुपए का भुगतान किया गया है।