अधिकारियों के अड़ियल रवाइये से सरकार की किरकिरी

 


एक तरफ सरकार सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास के मंत्र से राम राज्य लेने के लिए कोई कोर कसर बाकी नहीं छोड़ रही है ।तो दूसरी ओर अधिकारी आए दिन सरकार की किरकिरी करने में लगे हुए हैं।


 


 


 हाथरस गैंग रेप मामलेे में अधिकारियों के रवाइये ने उत्तर प्रदेश सरकार की छवि विश्व में धूमिल करा दी है। 


 


ताजा मामला प्रदेश के इटावा जिले का है। यहां के सीडीओ अपने मातहतों से गाली गलौच से बात करते है। मातहतों का कहना है कि सीडीओ राजा गणपति गाली बाज अधिकारी है। 


 


दरसअल एक ऑडियो वायरल हुआ है जिसमें इटावा जिले के सीडीओ ग्राम विकास अधिकारी राम कुमार गुप्ता को फोन पर गालियां देते सुनायी दे रहे है।


 


ग्राम विकास अधिकारियो में गाली कांड की मोबाइल कॉल रिकॉर्डिंग की ऑडियो वायरल होने के बाद से सीडीओ के खिलाफ रोष व्याप्त है।


 


वहीं जब संवाददाता ने इस संबंध में सीडीओ राजा गणपति से उनका पक्ष जानना चाहा तो उनका फोन नहीं उठा।


 


ऐसे कई वाक्ये अकसर ही सामने आते रहते हैं जब अधिकारियों के फोन नहीं उठाते हैं।