अक्षय कुमार ने टशनबाजी में खुद को लगाई आग, गुस्साई ट्विंकल बोलीं- घर आओ...तुम्हारी जान ले लूंगी...देखें Video

अक्षय कुमार ने टशनबाजी में खुद को लगाई आग, गुस्साई ट्विंकल बोलीं- घर आओ...तुम्हारी जान ले लूंगी...



अक्षय कुमार (Akshay Kumar) हमेशा ही कुछ नया अनोखा करने के लिए पहचाने जाते हैं, और हाल ही में एक वेब सीरीज लॉन्च के दौरान 'केसरी (Kesari)'  (Akshay Kumar) ने खुद को आग ही लगा ली. जब अक्षय कुमार की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुईं तो उनकी बीवी और बॉलीवुड एक्ट्रेस ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) को गुस्सा आ गया और उन्होंने अक्षय कुमार (Akshay Kumar) को झाड़ पिलाते हुए एक ट्वीट कर डाला. ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) का ये ट्वीट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस ट्वीट में ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) का गुस्सा साफ देखा जा सकता है.