संरक्षा बुलेटिन “जागरूकता” का विमोचन


प्रयागराज।
      आज मंगलवार (20 अगस्त 2019) को उत्तर मध्य रेलवे के महाप्रबंधक राजीव चौधरी की अध्यक्षता में सूबेदारगंज स्थित मुख्यालय में आयोजित एक साप्ताहिक- समीक्षा बैठक के दौरान संरक्षा विभाग के प्रकाशित संरक्षा बुलेटिन “जागरूकता” के 17वें संस्करण के प्रथम अंक का विमोचन किया गया। इस अंक का विमोचन करते हुए महाप्रबंधक ने आशा व्यक्त की कि, यह बुलेटिन रेल कर्मचारियों को जागरूकता और अद्यतन नियमों की जानकारी कराने में सफल होगा और घटित घटनाओं के कारणों से अवगत कराते हुए उनसे बचाव के विषय में जानकारी देगा ताकि उनकी पुनरावृत्ति ना हो। इस अवसर पर पुरानी घटनाओं से जुड़ी केस स्टडी की पुस्तिका का भी विमोचन किया गया।

          इस अवसर पर उत्तर मध्य रेलवे के सूचना प्रौद्योगिकी सेल द्वारा इन हाउस तौर पर विकसित किए गए वेब बेस्ड एप्लीकेशन “ट्रैक” प्रणाली का भी शुभारंभ महाप्रबंधक ने किया। ट्रैक (TRACK- Targeted Reference Addresal & Communication Kiosk) को अंशु पांडे सीएम व आईटी की देखरेख में बनाया गया है। यह एप्लिकेशन रेलवे बोर्ड, एमपी, एमएलए, सीए-3 संदर्भ, जेडआरयूसीसी और अन्य ऑनलाइन पत्रों के संकलन एवं निस्तारण की सुविधा प्रदान करता है तथा यह एप्लिकेशन एमपी व एमएलए, रेलवे बोर्ड, सीआरबी और अन्य अधिकारियों से प्राप्त संदर्भों के त्वरित निस्तारण में मदद करेगा।

इंटरएक्टिव डैश बोर्ड, क्विक रिमाइंडर, रियल टाइम नोटिफिकेशन, पत्रों की ट्रैकिंग, डायनेमिक चार्ट और कस्टमाइज्ड रिपोर्ट्स इस एप्लीकेशन के कुछ प्रमुख लाभ हैं। इसके माध्यम से कार्य प्रणाली को पारदर्शी एवं पेपर रहित बनाने में सहायता मिलेगी।

कृष्णा कांत सिंह (एसई व आईटी), आशीष कुमार (एचआरएस व आईटी), अमित कुमार (जेई व आईटी), राधेश्याम वर्मा (जेई व आईटी), अनिल कुमार पटेल (पीए) और पुनीत सिंह पटेल (पीए) ने इस एप्लिकेशन को विकसित करने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है।

इस अवसर पर उत्तर मध्य रेलवे के सभी प्रमुख विभागाध्यक्ष उपस्थित रहे एवं तीनो मंडलों के मंडल रेल प्रबंधक एवं शाखा अधिकारी गण वीडियो लिंक के माध्यम से जुड़े रहे।