मनोज श्रीवास्तव/लखनऊ। एमसीएम सांसद अससुद्दीन ओवैसी द्वारा अयोध्या के श्रीराजन्मभूमि पर पुनः मस्जिद की मांग की बात से नाराज अयोध्या के साधु-संतों ने कहा कि ओवैसी देश का सौहार्द बिगड़ना चाहता है। श्रीराजन्मभूमि के मुख्य पुजारी आचार्य सतेंद्रदास ने कहा कि "वो चाहता है कि देश का माहौल बिगड़े।जब उनसे पूंछा गया कि यदि ओवैसी जैसे लोग यदि अयोध्या की ओर कूच कर दिये तो क्या करेंगे? उन्होंने कहा कि जो श्रीराजन्मभूमि पर विराजमान भगवान रामलला के मंदिर निर्माण में बाधा डालने की कोशिश करेगा वह कूचा (पीटा जाना) जायेगा। फैसला आने से पूर्व बाबरी मस्जिद के पक्षकार रहे इकबाल अंसारी ने कहा कि हमें ओवैसी से कोई मतलब नहीं है। हम न कभी उसके साथ रहे न जानें कि वह क्या कह रहा है। बजरंग दल के पूर्व अध्यक्ष पूर्व सांसद विनय कटियार ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट का निर्णय कोई बदल नहीं सकता।हाथी चलती है कुत्ते भौंकते हैं। विहिप प्रवक्ता शरद शर्मा ने कहा कि ओवैसी सर्वोच्च न्यायालय की अवमानना कर समाज मे विघटन पैदा कर देश मे अस्थिरता पैदा करने की कोशिश कर रहा है। वह जिन्ना के रास्ते पर चल रहा है।बाबरी मस्जिद की ओर से मुकदमा लड़ चुके एक और पक्षकार हाजी महबूब ने कहा कि ओवैसी को जो बोलना है बोले हम कुछ नहीं जानते। अयोध्या नगरनिगम के मेयर ऋषिकेश उपाध्याय ने कहा कि खबर में बनने के लिए किसी भी स्तर तक जा सकते हैं। जैसा कुत्ता काटना आम बात है लेकिन खबर में बने रहने के लिए ऐसे लोग कुत्तों की भी काट सकते हैं।
अयोध्या के पक्षकारों ने ओवैसी को लताड़ा