अयोध्‍या प्रकरण- पुलिस अलर्ट मोड में, आगरा में भी चौकसी बढ़ाई गई


लखनऊ। अयोध्‍या मामले में सुप्रीम कोर्ट से फैसला आने के चंद दिन पूर्व गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों को सुरक्षा को लेकर अलर्ट जारी किया है। सभी को सुरक्षा के मोर्चे पर किसी भी परिस्थिति से निपटने को तैयार रहने का निर्देश दिया गया है। खासकर उत्‍तर प्रदेश में सुरक्षा को लेकर राज्‍य से केंद्र सरकार भी लगातार समीक्षा कर रही है। योगी सरकार और पुलिस फैसले से पहले सुरक्षा को लेकर इतनी सजग है कि उत्‍तर प्रदेश में ट्रेनिंग कर रहे दरोगाओं की ड्यूटी भी प्रदेश के विभिन्‍न थाना क्षेत्रों में लगाई गई है। संवदेनशील इलाकों में यूपी पुलिस लगातार पैदल गश्‍त कर रही है। पुलिस सोशल मीडिया पर भी लगातार नजर बनाये हुए हैं। एडीजी अभिसूचना आशुतोष पाण्डेय को अयोध्या की सुरक्षा की कमान सौंपी गई है। सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस ने यूपी के मुख्‍य सचिव तथा डीजीपी को तलब कर सुरक्षा व्‍यस्‍था के उपायों की विस्‍तार से जानकारी ली है। पल-पल की सुरक्षा तैयारी पर मुख्यमंत्री स्वयं नजर बनाये हुए हैं।


आगरा में भी पुलिस-प्रशासन सतर्क है। कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी लगातार बैठकें कर रहे हैं। शुक्रवार को आगरा रेंज के पुलिस महानिरीक्षक ए. सतीश गणेश और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आगरा बबलू कुमार ने फोर्स के साथ संवेदनशील इलाके मंटोला व कोतवाली क्षेत्र में फ्लैग मार्च किया। थानेदारों को सुरक्षा में पूरी तरह चौकसी बरतने के निर्देश दिये गये। बताया जा रहा है कि सुरक्षा व्‍यवस्‍था का जायजा लेने डीजीपी ओपी सिंह भी आगरा जा सकते हैं। गुरुवार को मंडलायुक्त अनिल कुमार और पुलिस महानिरीक्षक ए. सतीश गणेश ने जिलेभर के उपजिलाधिकारियों और क्षेत्राधिकारियों के साथ बैठक कर कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने का खाका खींचा तथा पूरा होमवर्क किया। आईजी ने जुलूस और रैलियों पर प्रतिबंध लगाने का आदेश दिया है।