महाराष्ट्र की नई सरकार से पूरे देश को दिशा मिलेगी- सतेंद्रदास


मनोज श्रीवास्तव/ लखनऊ।अयोध्या स्थित श्रीराजन्मभूमि स्थान पर विराजमान भगवान रामलला के मुख्य पुजारी आचार्य सतेंद्रदास ने महाराष्ट्र के होने वाले मुख्यमंत्री व शिवसेना पक्ष प्रमुख उद्धव ठाकरे को शुभकामना देते हुए अपना आशीर्वाद दिया है।उन्होंने कहा कि "भगवान रामलला की ओर से मैं महाराष्ट्र के होने वाले मुख्यमंत्री को शुभकामना देता हूँ"। आचार्य ने कहा कि मुझे विस्वास है कि उद्धवजी जिस तरह छत्रपति शिवाजी महाराज ने भारतीय इतिहास में न्याय प्रिय राजा, हिंदूवादी नेता के रूप में अपनी छाप छोड़ा है उसी राह पर चल कर शिवसेना की सरकार देश मे मिशाल बनेगी। उद्धवजी पांच वर्षों तक महारष्ट्र के मुख्यमंत्री रहें। भगवान रामलला उन्हें समस्याओं का समाधान करने की शक्ति दें। उनके कार्यों से पूरे देश को राह मिले लोग खुशहाल हों और देश के अन्य राज्य देंखें कि खुशहाली कैसे लायी जाती है। हनुमानगढ़ी के महंथ नागा रिंकू दास ने कहा शिवसेना सेवा को माध्यम मान कर राजनीति करती है। उद्धवजी जागरूक नेता हैं (राजा) अब महाराष्ट्र में जनता का राज आ गया है। नये घाट के संत रामनाथ दास ने कहा कि अयोध्या को उद्धवजी की प्रतीक्षा रहेगी। हम लोगों की शुभकामना है कि उद्धवजी मुख्यमंत्री के रूप में श्रीराजन्मभूमि पर आकर भगवान रामलला का दर्शन करें। सरयू घाट पर नियमित सरयू आरती के आयोजक संत शशिकांत दास ने कहा कि मेरा पूर्ण आशीर्वाद है। उद्धवजी यहां आकर सरयू आरती किये हैं, फिर आवें तो बहुत अच्छा लगेगा। भगवान से प्रार्थना करता हूँ, मुझे भरोसा है कि शिवसेना की सरकार में शिवशाही की प्रतिमूर्ति देखेगी। बाल संत रविन्द्र दास ने कहा कि महाराष्ट्र की सरकार ने देश मे परिवर्तन की अलख जगाई है। अब लोकतंत्र स्वस्थ्य हुआ है, महाराष्ट्र में सरकार बना कर उद्धवजी ने सुखदायी राष्ट्र की नींव रखी है।