पू म रे में संविधान दिवस समारोह का आयोजन

हाजीपुर : मंगलवार को भारतीय संविधान को अंगीकार किये जाने की 70वीं वर्षगांठ के अवसर पर पूर्व मध्य रेलवे के मुख्यालय , हाजीपुर में प्रातः 11 . 00 बजे " संविधान दिवस ' मनाने हेतु एक समारोह आयोजित किया गया । पूर्व मध्य रेल के महाप्रबन्धक  ललित चंद्र त्रिवेदी के नेतृत्व में मुख्यालय स्थित सभी कार्यालयों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा संविधान की उद्देशिका " हम , भारत के लोग , भारत को एक संपूर्ण प्रभुत्व - सम्पन्न , समाजवादी , पंथ निरपेक्ष , लोकतंत्रात्मक गणराज्य बनाने के लिए तथा उसके समस्त नागरिकों को सामाजिक , आर्थिक और राजनैतिक न्याय , विचार , अभिव्यक्ति , विश्वास , धर्म और उपासना की स्वतंत्रता , प्रतिष्ठा और अवसर की समता प्राप्त कराने के लिये , तथा उन सबमें व्यक्ति की गरिमा और राष्ट्र की एकता और अखण्डता सुनिश्चित करने वाली बंधुता बढ़ाने का संकल्प लेते हैं । ' पढ़ी गयी । इस अवसर पर अपर महाप्रबन्धक अरूण कुमार शर्मा एवं प्रमुख मुख्य कार्मिक अधिकारी बी . के . सिंह सहित सभी प्रमुख विभागाध्यक्ष , वरिष्ठ अधिकारीगण सहित सभी कर्मचारी उपस्थित थे । संविधान दिवस के अवसर पर समारोह में दानापुर ,  मुगलसराय , धनबाद , सोनपुर एवं समस्तीपुर सहित पूर्व मध्य रेल के पांचों मंडलो , यूनिटों , कारखानों , रेल भर्ती बोर्ड व प्रकोष्ठ सहित पूर्व मध्य रेल के सभी प्रमुख स्टेशनों पर भी आयोजित किये गये जिनमें संविधान की उद्देशिका पढ़ी गयी ।