आय वृद्धि के लिए महाप्रबंधक ने की बैठक


हाजीपुर -  बुधवार को मुख्यालय हाजीपुर में महाप्रबंधक ललित चंद्र त्रिवेदी की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में परिचालन लागत में कमी, आय बढ़ाने तथा यात्रियों की सुविधा हेतु ट्रेनों में बर्थ की उपलब्धता में वृद्धि सहित कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर विचार-विमर्श किया गया। बैठक में आय में वृद्धि के लिए माल लदान बढाने . प्रतीक्षासची टिकट लेकर यात्रियों की सुविधा हेतु आरक्षित कोचों में सीटों की संख्या में वृद्धि करने सहित अन्य विषयों पर बल दिया गया । हाल के वर्षों में आधारभूत अवसंरचनात्मक विकास जैसे नई लाइनों का निर्माण , दोहरीकरण , विद्युतीकरण , अत्याधुनियक सिगनलिंग प्रणाली की स्थापना आदि का लाभ उठाते हुए अतिरिक्त मालगाड़ियां एवं पैसेंजर ट्रेनों के परिचालन करने पर बल दिया गया । नवीनगर ( औरंगाबाद ) में स्थापित रेल मंत्रालय और एनटीपीसी का संयुक्त उपक्रम भारतीय रेल बिजली कंपनी लिमिटेड द्वारा ओपेन एक्सेस ' के तहत घरेलू संसाधनों से कम कीमत पर विद्युत आपर्ति होने के बाद अधिक से अधिक ट्रेनों का परिचालन इलेक्ट्रिक इंजन से किया जाए । यह प्रदूषण को कम करने में भी सहायक सिद्ध होगा। विदित हो कि पूर्व मध्य रेल द्वारा अब तक 34 ट्रेनों को एलएचबी कोच से चलाया जा रहा है जिससे संरक्षा में तो वृद्धि हो ही रही है सभी श्रेणियों में यात्रियों के लिए अतिरिक्त बर्थ भी उपलब्ध कराए जा रहे हैं जिससे रेलवे की आय में भी वृद्धि हुई है । इसी तरह आय में पूर्व मध्य रेल का प्रदर्शन बेहतर हैं । चालू वित्त वर्ष में अब तक ( अप्रैल से नवंबर , 2019 ) पूर्व मध्य रेल को कुल 12 . 924 करोड़ की आय प्राप्त हुई है जो पिछले वित्त वर्ष के इसी अवधि की तुलना में 11 . 40 प्रतिशत अधिक है जबकि सिर्फ नवंबर माह में लगभग 1657 करोड़ की आय प्राप्त हुई है जो नवंबर , 2018 की तुलना में 10 प्रतिशत ज्यादा है । माल लदान से प्राप्त होने वाले आय में वृद्धि के उद्देश्य से वैगनों की अधिकाधिक उपलब्धता सुनिश्चित कराने पर बल दिया गया । साथ ही विज्ञापन देकर एवं विविध मदों की ढलाई करते हुए माल लदान से प्राप्त आय बढ़ाने पर चर्चा हुई । बिना टिकट अथवा उचित प्राधिकार के साथ यात्रा करने वालों की धर - पकड़ हेतु विशेष अभियान चलाया जाएगा ताकि ऐसे यात्रियों से होने वाले रेल राजस्व की क्षति को रोका जा सके। बैठक में लागत में कमी लाने एवं आय में वृद्धि के लिए हेतु कई महत्वपूर्ण सुझाव भी प्राप्त हुए । इन सुझावों में रेल उपयोगकर्ताओं के फायदे के लिए प्रीमियम के साथ लोकप्रिय गुडस शेड का आवंटन , व्यस्त रेलमार्ग पर परिवहन सुविधा प्रदान करना एवं बिना बारी के रैक की सुविधा उपलब्ध कराने जैसे कई अन्य सुझाव प्राप्त हुए ।


इस बैठक में मुख्यालय के सभी विभागाध्यक्ष , पांचों मंडलों के मंडल रेल प्रबंधक सहित अन्य उच्चाधिकारीगण उपस्थित थे ।