हाजीपुर : बुधवार को ललित चंद्र त्रिवेदी, महाप्रबंधक, पूर्व मध्य रेल की अध्यक्षता में मुख्यालय, हाजीपुर में क्षेत्रीय रेल राजभाषा कार्यान्वयन समिति की 66वीं बैठक आयोजित हुई . उन्होंने राजभाषा प्रचार-प्रसार की गहन समीक्षा की और कहा कि पूर्व मध्य रेल पर राजभाषा हिंदी का प्रयोग - प्रसार संतोषप्रद है तथापि कई और कार्य किए जाने हैं. इस अवसर पर त्रिवेदी ने राजभाषा विभाग की प्रकाशित “ वैशाली " " पत्रिका के अंक - 20 का विमोचन किया , साथ ही सुरक्षा विभाग द्वारा प्रकाशित पुस्तिका का भी विमोचन किया गया . ध्यातव्य है कि क्षेत्रीय रेल राजभाषा कार्यान्वयन समिति की बैठक में राजभाषा प्रचार - प्रसार की समीक्षा की जाती है एवं महाप्रबंधक के निर्देशानुसार कमियों को दूर किया जाता है . यह बैठक सितंबर - 2019 को समाप्त तिमाही की समीक्षा करने के लिए आयोजित थी , सितंबर , 2019 तिमाही के अनुसार मुख्यालय , हाजीपुर स्थित परिचालन विभाग को हिंदी में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए महाप्रबंधक ने अंतर्विभागीय राजभाषा चलशील्ड प्रदान की . इसके अलावा रेलवे बोर्ड व्यक्तिगत नकद पुरस्कार योजना आधार वर्ष - 2017 के अंतर्गत रंजीत कुमार सिंह , जनसंपर्क अधिकारी , प्रशासन विभाग , पूमरे हाजीपुर , त्रिलोक नाथ वर्मा , कार्यालय अधीक्षक , कार्मिक विभाग , पूमरे समस्तीपुर , श्री अमर कुमार , वाणिज्य पर्यवेक्षक , वाणिज्य विभाग , पूमरे हाजीपुर एवं अमरेश कुमार लच्छीरामका , वरिष्ठ अनुभाग अधिकारी , लेखा विभाग , पूमरे धनबाद को महाप्रबंधक ने प्रमाण - पत्र प्रदान किया गया . इस अवसर पर महाप्रबंधक ने कहा कि हिंदी के व्यावहारिक पक्ष को मजबूत करना होगा , क्योंकि तकनीक में निरंतर परिवर्तन हो रहे हैं . उनका कहना था कि कर्मचारियों को अपने दिन - प्रतिदिन के कार्य में अधिक से अधिक हिंदी का प्रयोग करना चाहिए . इस अवसर पर अपर महाप्रबंधक अरूण कुमार शर्मा ने अपने वक्तव्य में कहा कि सभी कंप्यूटरों में यूनिकोड की सुविधा होनी चाहिए और पूर्व मध्य रेल के राजभाषा विभाग की प्रकाशित पत्रिका व बुकलेट को अपने - अपने वेब - पोर्टल पर अपलोड करना चाहिए . इस महत्वपूर्ण क्षेत्रीय बैठक का संचालन करते हुए मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने समिति को पिछली बैठक में लिए गए प्रमुख निर्णयों व सिफारिशों पर की गई कार्रवाई का विवरण प्रस्तुत किया एवं साथ ही रेलवे बोर्ड द्वारा निर्धारित मर्दो पर अद्यतन स्थिति की जानकारी दी . मुख्य राजभाषा अधिकारी एन . पी . सिन्हा ने बैठक के अध्यक्ष एवं महाप्रबंधक के अनुभवी एवं ऊर्जावान नेतृत्व की प्रशंसा करते हुए कहा कि हम सभी उनके निर्देशों का हरसंभव अनुपालन कर पूर्व मध्य रेल में राजभाषा के प्रचार - प्रसार को एक नई ऊँचाई प्रदान करेंगे .
महाप्रबंधक ने अंतर्विभागीय राजभाषा चलशील्ड प्रदान की