राजधानी में गूंगी मां के सामने नाबालिग से दरिंदगी


मनोज श्रीवास्तव/लखनऊ। संभल और उन्नाव के बाद अब राजधानी लखनऊ के मड़ियांव थाना क्षेत्र के ककौली गांव में हैवान ने नाबालिग से दिन दहाड़े दरिंदगी के बाद युवती को जहर खिला दिया, गंभीर हालत में युवती ट्रामा सेंटर में जिंदगी-मौत की जंग से जूझ रही है। जब पीड़ित के परिजन घर लौटे तो घटना का पर्दाफाश हुआ। पीड़िता के चाचा के अनुसार हैवान ने नाबालिग को मूक-बधिर मां के सामने अपनी हवस का शिकार बनाया उसके बाद उसके मुंह मे जहरीला पदार्थ ठूंस दिया। हैवान युवक बलात्कार उसके बाद जब युवती के मुंह मे विषाक्त पदार्थ खिला कर भागने की फिराक में था तब तक परिवार के अन्य सदस्य आ गये। आनन-फानन में मेडिकल कॉलेज के ट्रामा सेंटर में भर्ती कर इलाज शुरू कर दिया गया है। पीड़ित लड़की के चाचा ने पुलिस को बताया कि बलात्कार के बाद आरोपी युवक ने ही उसकी भतीजी को जहर खिला दिया था। जिसके बाद उसकी हालत गंभीर हो गयी थी। परिजन शहर में किसी काम से गये थे, उसी मौके का फायदा उठा कर हैवान ने युवती को अपने हवश का शिकार बना लिया। परिजनों ने युवक को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। समाचार लिखे जाने तक मड़ियांव पुलिस ने आरोपी युवक को भी गिरफ्तार कर थाने के लॉकप में डाल दिया था। महिला संगठन की सुमन रावत जब ट्रामा सेंटर पीड़िता से मिलने गयीं तो सुरक्षा गार्डों ने उन्हें गेट पर ही रोक दिया।