समाज के हर वर्ग का उत्थान सरकार की प्राथमिकता- मुख्यमंत्री 

शिमला।

राज्य सरकार के दो वर्ष का कार्यकाल पूरा होने पर 27 दिसम्बर को  रिज पर आयोजित होने वाली विशाल रैली में केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह मुख्य अतिथि होंगे ।  मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि रैली के लिए प्रभावी एवं व्यापक प्रबन्धन किए जाएं ।  इस अवसर पर प्रदेश सरकार की दो वर्षों की उपलब्धियों पर आधारित पत्रिका का विमोचन किया जाएगा और विकासात्मक वृत्तचित्र भी प्रस्तुत किया जाएगा । उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की कल्याण योजनाओं का व्यापक प्रचार - प्रसार किया जाए ताकि लोगों को इन योजनाओं की जानकारी मिल सके और वे इनका लाभ उठाने के लिए आगे आएं । उन्होंने निर्देश दिए कि शिमला शहर के प्रमुख स्थानों और सभी जिला मुख्यालयों पर एलईडी स्क्रीन स्थापित की जाएं ताकि लोग केन्द्रीय गृह मंत्री का भाषण सुन सकें ।  मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार की प्राथमिकता समाज के हर वर्ग को लाभान्वित करना है और उन वर्गों के उत्थान पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है , जो मुख्यधारा से नही जुड़ पाए हैं।


जय राम ठाकुर ने रैली के लिए सुरक्षा के कड़े इन्तज़ाम करने के निर्देश देते हुए कहा कि यातायात व्यवस्था सुचारू रखी जाए ताकि आम जनता को किसी असुविधा का सामना न ही करना पड़े । प्रधान सचिव संजय कुण्डू ने सीएम को आश्वासन दिया कि प्रदेश सरकार की नीतियों एवं कार्यक्रमों को प्रभावी तरीके से प्रचारित किया जाएगा । शिमला के उपायुक्त अमित कश्यप , विशेष सचिव उद्योग आबिद हुसैन सादिक , सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के निदेशक हरबंस सिंह ब्रसकोन सहित प्रदेश सरकार के अन्य वरिष्ठ अधिकारी बैठक में उपस्थित थे ।