अधिकार और कर्तव्य एक ही सिक्के के दो पहलू - एस पी सिंह


कानपुर। कानपुर विकास प्राधिकरण में राष्ट्रीय पर्व गणतन्त्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। सचिव एस पी सिंह द्वारा ध्वजारोहण करने के पश्चात सामूहिक रूप से राष्ट्र गान गाया गया तत्पश्चात राष्ट्र पिता महात्मा गांधी, बाबा साहेब डाॅ भीमराव अम्बेडकर, नेता जी सुभाष चंद्र बोस एवं अन्य महापुरुषों के चित्र पर माल्यार्पण किया गया।



माल्यार्पण के पश्चात सचिव द्वारा प्राधिकरण के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को संविधान की शपथ दिलाई गई। गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्राधिकरण परिसर में स्थित अटल बिहारी बाजपेई प्रेक्षागृह में प्राधिकरण कर्मचारी मोहम्मद आशिक एवं साथी कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।कार्यक्रम का प्रारम्भ सरस्वती की वन्दना से किया गया तत्पश्चात अन्य कलाकारों ने देश भक्ति गीत प्रस्तुत किये। सांस्कृतिक कार्यक्रम के समापन के पश्चात सभा को कर्मचारी नेता दिनेश बाजपेई, धीरज कुमार, विशेष कार्याधिकारी रेनू पाठक, अपर सचिव डाॅ गुडाकेश शर्मा एवं सचिव एस पी सिंह ने संबोधित किया।


सचिव ने दिलाई मतदाता शपथ


अपर सचिव ने गणतंत्र दिवस के महत्व को बताते हुए इसे और मजबूत बनाने के लिए सबको साथ मिलकर काम करने पर बल दिया। सचिव एस पी सिंह ने  कहा कि हमें संविधान द्वारा जो कर्तव्य प्रदान किए गए हैं हम उनके प्रति जागरुक तो हैं किन्तु कर्तव्यों के प्रति उदासीन है जबकि अधिकार एवं कर्तव्य एक ही सिक्के के दो पहलू हैं। अतः हमें अपने अधिकारों के साथ साथ कर्तव्य के प्रति भी निष्ठावान व जागरूक होना चाहिए। इस अवसर पर प्राधिकरण के संयुक्त सचिव के के सिंह, अधीक्षण अभियंता बसंत लाल, विशेष कार्याधिकारी रेनू पाठक, सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन विधि एवं जन सम्पर्क अधिकारी शशि भूषण राय ने किया।