लखनऊ। डा0 शिल्पी कनौजिया ने आज पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल में मण्डल परिचालन प्रबन्धक (सवारी) का पद भार ग्रहण कर लिया है। इसके पूर्व डा0 शिल्पी सहायक वाणिज्य प्रबन्धक (यात्री सेवा) मुख्यालय गोरखपुर पूर्वोत्तर रेलवे के पद पर कार्यरत थी। डा0 शिल्पी कनौजिया ने एम॰बी॰बी॰एस॰ तथा एम॰एस॰ (गायनोकोलोजिस्ट) की डिग्री प्राप्त की है। वह वर्ष-2014 बैच के भारतीय रेल यातायात सेवा (आई.आर.टी.एस.) के अधिकारी के रूप में रेल सेवा में आयी।
मंडल रेल प्रबंधक ने यात्री सुविधाओं की गुणवत्ता बढ़ाने के निर्देश दिए
इस पद पर कार्यरत देवानन्द यादव का स्थानान्तरण जयपुर, उत्तर पश्चिम रेलवे में हो गया है।