डॉ0 अखिलेश दास के सपनों को साकार कर रही है फाउंडेशन

  •  राजधानी में सामाजिक कार्य तथा गरीबों असहायों में इमदाद बाटने में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया।

  •  लखनऊ में ठंड से राहत के लिए 19 स्थानों पर अलाव जलवाए

  • निःशुल्क मेडिकल वैन सुचारू रूप से चल रही



लखनऊ। पूर्व केंद्रीय मंत्री डा0 अखिलेश दास के सपनों को साकार करने के लिये डॉ अखिलेश दास अलका दास फाउंडेशन एवं बीबीडी ग्रुप के चेयरमैन विराज सागर दास लगातार लखनऊ राजधानी में सामाजिक कार्य तथा गरीबों, असहायों में इमदाद बांटने में बढ़-चढ़ कर अपनी भागीदारी निभा रहे हैं। उल्लेखनीय है कि डाॅ0 अखिलेश दास अलका दास फाउंडेशन द्वारा चाहे गर्मियों के दिनों में प्याऊ की बात हो, चाहे मरीजों के स्वास्थ्य सम्बन्धी निःशुल्क मेडिकल वैन हो, और समय-समय पर सिविल हॉस्पिटल में निःशुल्क जलपान एवं चाय का वितरण हो, अनवरत गर्मियों प्याऊ लगवाए जा रहे हैं और निःशुल्क मेडिकल वैन सुचारू रूप से संचालित हो रही है और सिविल हास्पिटल में समय-समय पर जलपान एवं चाय आदि की व्यवस्था निःशुल्क उपलब्ध करायी जा रही है। ठंड के दिनों में हाड़ कंपा देने वाली ठंड से राहत दिलाने के लिये अलाव जलाने की जहां तक बात है राजधानी लखनऊ में अखिलेश दास अलका दास फाउंडेशन सदैव पुनीत कार्यो के लिये अव्वल रहा है।


विराज ने प्रदेशवासियों के सुख-समृद्धि की कामना की


फाउंडेशन ने  इस भीषण ठंड में आम जनता को निजात दिलाने के लिए लगातार राजधानी लखनऊ में 19 स्थानों पर अलाव जलाए हैं। इतना ही नहीं राजधानी लखनऊ के कुशल-क्षेम के लिये पर्यावरण के क्षेत्र में चिंतन ही नही क्रियान्वयन को मूर्त रूप देते हुये साफ-सफाई एवं पौधरोपण का भी कार्य किया गया है जिससे समाज मे लोगंो के स्वस्थ जीवन-यापन करने में मदद मिल सके।



मीडिया कोआर्डिनेटर ने बताया कि अलाव जलने वाले स्थानों में नाका चैराहा, क्वीन मैरी हास्पिटल मेन गेट, ट्रामा सेन्टर केजीएमसी गेट, बलरामपुर हास्पिटल मेन गेट, क्लार्क होटल के सामने रैन बसेरा के पास, प्रेस क्लब, हनुमान सेतु, लोहिया हास्पिटल मेन गेट रैन बसेरा के पास, वायस आफ लखनऊ गोमतीनगर के गेट के पास, टाइम्स आफ इण्डिया प्रेस चैराहा के पास, सिविल हास्पिटल गेट के बाहर नरही मोड़ पर, उदयगंज, विक्रमादित्य मार्ग, वीवीआईपी गेस्ट हाउस के बाहर, योजना भवन के सामने हैवलेक रोड पर, उदयगंज मेन रोड पर, पुराना किला श्री दुर्गा मंदिर के पास एवं कुली अड्डा स्कूटर स्टैण्ड चारबाग स्टेशन के पास आदि स्थानों पर अलाव जलाने की व्यवस्था अनवरत की जा रही है।