कर्मचारियों की कमी व पेंशन को लेकर 21 जनवरी को बेसिक शिक्षक सामूहिक अवकाश पर रहेंगे!


मनोज श्रीवास्तव/लखनऊ। उत्तर प्रदेश के लाखों शिक्षक 21 जनवरी को सामूहिक अवकाश पर जाने वाले हैं। इसके लिए राज्य के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों के पास सामूहिक रूप से अवकाश का आवेदन भी भेजा गया है। बताया जा रहा है कि यदि अवकाश की स्वीकृति मिल गयी तो 21 जनवरी को प्रदेश के करीब पांच लाख शिक्षक पढ़ाई कार्य पर नहीं आएंगे। ये शिक्षक उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा राज्यभर में संचालित प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों के हैं। दरअसल ये शिक्षक प्रदेश के सरकारी स्कूलों की ढांचागत व बुनियादी सुविधाओं की कमी, कर्मचारियों की कमी को पूरा करने और शिक्षकों के लिए पेंशन की मांग कर रहे हैं। इसे लेकर उत्तर प्रदेश शिक्षक महासंघ ने नवंबर में उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा से बात भी की थी। लेकिन बातचीत विफल रही।इसके बाद संघ ने 21 जनवरी को प्रदेश के सभी स्तर के विद्यालयों और महाविद्यालयों में तालाबंदी करने का निर्णय लिया है। साथ ही सामूहिक अवकाश लेकर शिक्षकों से जनपद स्तर पर प्रदर्शन करने का आह्वान किया है। इस बीच बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी ने कहा कि अभी उनके संज्ञान में कोई विषय नहीं लाया गया है। सरकार के संज्ञान में आने पर ही समाधान निकलेगा। सरकार शिक्षक, कर्मचारियों और बच्चों सबके हित के लिए प्रतिवद्ध है।