सचिव ने दिलाई मतदाता शपथ

कानपुर। मतदाताओं को जागरूक करने के लिए शुक्रवार को सचिव , एस0पी0 सिंह ने कानपुर विकास प्राधिकरण परिसर में प्राधिकरण के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को मतदाता शपथ दिलायी गयी। 

गौरतलब है कि भारत वर्ष में मतदाताओं को  25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाता है । विश्व में भारत जैसे सबसे लोकतन्त्र में मतदान को लेकर कम होते रूझान को देखते हुए लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से चुनाव आयोग के 61वीं स्थापना वर्ष 25 जनवरी 2011 को राष्ट्रीय मतदाता दिवस का शुभारम्भ किया गया था । इसके मनाये जाने के पीछे निर्वाचन आयोग का उद्देश्य था कि देश भर के सभी मतदान केन्द्र वाले क्षेत्रों में प्रत्येक वर्ष उन सभी पात्र मतदाताओं की पहचान की जायेगी । जिनकी उम्र 1 जनवरी को 18 वर्ष हो चुकी होगी । इस सिलसिले में 18 वर्ष या उससे अधिक उम्र के नये मतदाओं के नाम मतदाता सूची में दर्ज किये जायेंगे और उन्हें निर्वाचन फोटो पहचान पत्र सौंपे जायेंगे ।


  कार्यक्रम के दौरान अपर सचिव , डा0 गुडाकेश शर्मा , वित्त नियन्त्रक वी0के0 लाल , मुख्य अभियन्ता डी0सी0 श्रीवास्तव , अधीक्षण अभियन्ता एस0के0 नागर , बसन्त लाल , बी०एम० गोयल , संयुक्त सचिव के0के0 सिंह सहित प्राधिकरण के अन्य अधिकारी एंव कर्मचारी उपस्थित रहे ।