सकल चन्द्र पटेल विश्वविद्यालय ने एच0बी0टी0यू0 के साथ शैक्षिक व रिसर्च हेतु एम0ओ0यू0 किया


 लखनऊ/कानपुर: सोमवार को लखनऊ में गुजरात सरकार के study in gujarat for education Innovation and Growth विषयक कार्यक्रम का गुजरात के राजस्व मंत्री कौशिक भाई पटेल ने उद्घाटन किया । कार्यक्रम में गुजरात स्टेट के विभिन्न तकनीकी क्षेत्र के शिक्षाविद् मौजूद थे। गुजरात सरकार के तकनीकी शिक्षा निदेशक जी0 टी0 पान्ड्या ने कहा कि हमारा प्रदेश महिलाओं के लिए सर्वाधिक सुरक्षित प्रदेश है । उत्तर प्रदेश सरकार के प्रमुख सचिव उच्च शिक्षा  आर0 रमेश कुमार ने कहा कि जो भी गुजरात सरकार के पास शिक्षा क्षेत्र में अच्छी व्यवस्था है उसको प्राप्त करने हेतु हमारे छात्रों को अध्ययन के लिए जाना चाहिए । हमारे पास लगभग हाईस्कूल एवं इण्टर मीडिएट के 30 से 50 लाख छात्र है । हमारे प्रदेश के जिन छात्रों को उच्चशिक्षा में प्रवेश नहीं मिलता है वह गुजरात जा कर विभिन्न संस्थानों में प्रवेश लेकर वहाँ शिक्षा ग्रहण सकते हैं । गुजरात सरकार के कैबिनेट मंत्री  कौशिक भाई पटेल ने कहा कि उनके पास समुद्र तट का लगभग 1000 कि०मी० क्षेत्रफल मौजूद है और वहाँ मैरिन इंजीनियरिंग की असीमित सम्भावनाएं हैं । इसके अतिरिक्त कई विश्वविद्यालय भी वहाँ पर खुल चुके है जिसमें खेलकूद व योगा के भी विश्वविद्याल खोले गये हैं । इंजीनियरिंग , मेडीसिन , आर्टस एवं कार्मश के नामचीन संस्थान पहले से ही उपलब्ध हैं । जितना भी यहाँ पर प्राइवेट विश्वविद्यालय हैं उन्होंने ने भी यहाँ के विभिन्न विश्वविद्यालयों से सम्पर्क किया है और आपसी सहयोग में रिसर्च एवं शैक्षिक क्षेत्र में एक दूसरे से सम्बन्ध बढ़ाना प्रारम्भ कर दिया गया है ।  सकल चन्द्र पटेल विश्वविद्यालय के कुलपति डा0 विजय कुमार श्रीवास्तव ने हरकोर्ट बटलर प्राविधिक विश्विद्यालय के साथ शिक्षा व शोध के क्षेत्र में आपसी सहयोग यथा पेटेंट, कॉन्फ्रेंस, प्रशिक्षण कार्यक्रम आदि आयोजित करने हेतु समझौता किया। ऐसा ही समझौता सांकलचंद पटेल विश्विद्यालय ने ख्वाजा मोईनुद्दीन विश्विद्यालय लखनऊ के साथ भी किया। एच0बी0टी0यू0 कानपुर की ओर से एम0ओ0यू0 में कुलसचिव डा0 नीरज कुमार सिंह द्वारा हस्ताक्षर किया गया । इस एम0ओ0यू0 से विश्वविद्यालय की तकनीकी विधाओं में वहाँ के लोग एच0बी0टी0यू0 में आकर एवं एच०बी0टी0यू0 के शिक्षक एवं छात्र वहाँ जाकर शोध एवं फैकल्टी डेवलपमेन्ट प्रोग्राम के साथ - साथ छात्रो के ट्रेनिंग प्रोग्राम करेंगें तथा दोनों विश्वविद्यालय आपस में साझा कार्यक्रम आयोजित करेंगे । इस अवसर पर प्रो० मनोज कुमार शक्ला , प्रति - कुलपति , एच0बी0टी0यू0 कानपुर , डा0 मोना खख्खर , कुलसचिव , सी0ई0पी0टी0 विश्वविद्यालय ,  के०एन० रावल , उपनिदेशक , डी0टी0ई0 गुजरात ,  रवीश मिश्रा , पारूल विश्वविद्यालय आदि मौजूद रहे ।