उन्नाव में लड़की ने लड़के पर किया "छपाक"


मनोज श्रीवास्तव/लखनऊ। उन्नाव जिले के मौरावा थाना क्षेत्र के भवानीगंज में गांव के रोहित यादव पर ताइबा नाम की युवती ने तेजाब फेंक दिया। घटना स्थल पर मौजूद लोग घायल रोहित को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर लेकर गये। जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। स्थानीय पुलिस ने तेजाब फेंकने वाली युवती ताइबा को हिरासत में लेकर पूंछ-तांछ कर रही है। प्रथम दृष्टया एक तरफा प्यार का मामला बताया गया है। दोनों डेरी पर काम करते थे। चूंकि प्रकरण दो समुदाय का मामला है इस लिए मौके पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।