लखनऊ: उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने आज प्रातःकाल वाराणसी स्थित काशी विश्वनाथ परिसर के विस्तारीकरण एवं सौन्दर्यीकरण के कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया। यहां पर कार्य काफी तीव्र गति से कराया जा रहा है। उपमुख्यमंत्री ने लोक निर्माण विभाग के अभियन्ताओं को निर्देशित किया कि कार्य पूर्ण करने की निर्धारित सीमा 18 महीने के अन्दर पूरा कार्य पूर्ण करा लिया जाय। इस कार्य हेतु रू0 335.27 करोड़ जी0एस0टी0 की स्वीकृति प्राप्त है। उपमुख्यमंत्री ने निर्देश दिये कि विभाग के वरिष्ठ अधिकारी कार्यों का लगातार निरीक्षण करते रहें और अपनी देख-रेख में कार्यों को कराना सुनिश्चित करें। मौर्य ने यह भी निर्देश दिये कि कार्यों कि टाइमलाइन फिक्स करके लगातार समीक्षा की जाय तथा कार्यों की गुणवत्ता व मानकों पर विशेष ध्यान दिया जाय।
उपमुख्यमंत्री ने काशी विश्वनाथ मंदिर परिसर के विस्तारीकरण कार्य का किया निरीक्षण