13 फरवरी से यूपी विधानमंडल का सत्र,18 को बजट

 


मनोज श्रीवास्तव/लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा के प्रमुख सचिव प्रदीप कुमार दूबे ने बताया कि विधानमंडल का वर्ष 2020 का पहला सत्र 13 फरवरी से आहूत किया गया है। बजट 17 फरवरी को पेश किया जाएगा। जारी प्रेस नोट में उन्होंने कहा है कि 13 फरवरी को 11 बजे राज्यपाल विधानसभा और विधान परिषद के संयुक्त अधिवेशन को संबोधित करेंगी। विधानमंडल सत्र में वर्ष 2020-21 के बजट के साथ ही कई विधेयक पारित कराए जाएंगे। 18 फरवरी को विधानसभा में बजट पेश किया जाएगा। यह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार का चौथा बजट होगा।13 फरवरी से विधानमंडल का बजट सत्र की शुरूआत के बाद पहले दिन राज्यपाल का अभिभाषण होगा। उसके बाद राज्यपाल के अभिभाषण पर दोनों सदनों में चर्चा की जाएगी।  आयोजित होने वाला यह बजट सत्र 7 मार्च तक चलेगा। इस संदर्भ में वरिष्ठ पत्रकार विकास सिंह सेंगर ने कहा कि पिछले कई बार से बजट पेश होने के बाद या घोषित कार्यक्रमों के अनुसार सदन नहीं चल पा रहे हैं। हंगामें के कारण सदन में चर्चा प्रभावित हो रही है, जिससे जनता का हित प्रभावित होता है।यदि सदन में चर्चा खुल कर हो जाये तो सरकार भी जनहित के मुद्दों पर और सचेत रह कर काम करती है। पिछली कई बार के रिकार्ड तो यही बता रहे हैं कि विधानसभा में भारी बहुमत वाली सरकार हंगामों के बीच अपनी बात कर लेती है, लेकिन विधानपरिषद में बहुमत न होने के कारण संघर्ष करती दिखती है।दोनों सदनों में शांति हुई तो प्रदेश में विकास और सुधार में तेजी आएगी।