आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर दुर्घटना में 32 घायल


ताखा । आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर देर रात दर्दनाक बस हादसा जिसमे बत्तीस लोग घायल मौके पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने पहुंचकर घायलों का हाल जाना। आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर रात लगभग एक बजे करीब सवारियों से भरी बस संख्या यू पी 53 एफ टी 5733 दिल्ली से बिहार के दरभंगा जा रही थी। बस चालक को झपकी लगने से बस डिवाइडर से रगड़ते हुए टकराकर पलट गई। बस पलटने से बस में सवार यात्रियों में 32 यात्री घायल हो गए।मौके पर घटना की सूचना मिलते ही यूपीडा की एम्बुलेंस पहुंची घायल 32 लोगो मे से 29 लोगों को उपचार देकर छुट्टी कर दी तथा तीन लोगों को गम्भीर चोट होने के कारण ट्रामा सेंटर सैफई इलाज हेतु भर्ती कराया गया है जहां घायलों का इलाज चल रहा है।


वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर देर रात ही मौके पर पहुंचे तथा घायलों का हाल चाल लिया। तथा ऊसराहार पुलिस को आवश्यक निर्देश दिए बस कम्पनी ने दूसरी बस भेजी तब 29 लोगों को सुबह करीब 5 बजे लोगों को दरभंगा के लिए रवाना किया जा सका। बताया गया है कि तीन गम्भीर घायलों में एक बच्चा मात्र 4 वर्ष का है जिसके सिर में काफी गम्भीर चोट लगी है।  इस घटना में थाना पुलिस ने काफी सक्रीयता दिखाई तथा क्षतिग्रस्त बस को थाना ऊसराहार ले आयी। शेष कार्यवाही आगे की जाएगी।