लखनऊ। डिफेक्सपो20 के कर्टेन रेजर में केन्द्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि डिफेंस एक्स्पो - 2020 में 70 से अधिक देश और बड़ी संख्या में प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं । देश की 856 एवं विदेश की 172 कम्पनियां शामिल हो रही हैं । इस आयोजन में 40 देशों के रक्षा मंत्री सम्मिलित होंगे । डिफेंस एक्स्पो तेजी से बदलती तकनीक को जानने , समझने और उससे जुड़ने का अवसर है । इसके माध्यम से प्रदेश के नौजवानों को रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे । यह अवसर ' मेक इन इण्डिया ' अभियान को भी प्रमोट करने में सहायक होगा । भारत बड़ी आर्थिक शक्ति के रूप में उभर रहा है । आने वाले समय में भारत टॉप - 3 अर्थव्यवस्थाओं में से एक होगा । डिफेंस एक्स्पो देश को सशक्त, सुदृढ़ और समृद्धशाली बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण होगा । प्रधानमंत्री के कुशल नेतृत्व में भारत की अन्तर्राष्ट्रीय जगत में प्रतिष्ठा बढ़ी है । भारत रक्षा निर्माण के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनेगा । केन्द्रीय रक्षा मंत्री ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सराहना करते हुए कहा कि कई महीनों की मेहनत के बाद डिफेंस एक्स्पो का आयोजन लखनऊ में हो रहा है । उत्तर प्रदेश ने प्रवासी भारतीय दिवस एवं उत्तर प्रदेश इन्वेस्टर्स समिट - 2018 का सफलतापूर्वक आयोजन किया है । निवेशकों की रुचि उत्तर प्रदेश में बढ़ी है । यह डिफेंस एक्स्पो अब तक आयोजित होने वाले रक्षा प्रदर्शनियों में से सबसे बड़ी होगी और ग्लोबल बेंच मार्क के रूप में उभरेगी । इस डिफेंस एक्स्पो में कई एम0ओ0यू0 हस्ताक्षरित होंगे । उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि डिफेंस एक्स्पो - 2020 भारत और विश्व के सम्बन्धों को नई ऊँचाइयों पर ले जाएगा ।
कार्यक्रम के दौरान रक्षा मंत्रालय, भारत सरकार के अमित सहाय ने प्रस्तुतिकरण देते हुए बताया कि यह डिफेंस एक्स्पो का 11वां संस्करण है , जो एशिया की सबसे बड़ी रक्षा प्रदर्शनी होगी । इसकी थीम “ रक्षा का डिजिटल रूपान्तरण ' है । उन्होंने कहा कि आने वाले समय में युद्ध की प्रणालियां डिजिटल प्लेटफॉर्म पर विकसित होंगी , जिसके लिए यह आयोजन महत्वपूर्ण साबित होगा । उन्होंने इस आयोजन के सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी दी ।