जनवरी 2022 तक बुन्देलखण्ड एक्सप्रेसवे को भी तैयार करें - अवनीश कुमार अवस्थी 

 


लखनऊ। शनिवार को यूपीडा के सीईओ  अवनीश कुमार अवस्थी ने पूर्वांचल एक्सप्रेसवे तथा बुन्देलखण्ड एक्सप्रेसवे के निर्माण कार्य की समीक्षा लोक भवन में की । इस बैठक में अवस्थी ने यूपीडा के अधिकारियों व निर्माण कम्पनियों के सम्बंधित प्रतिनिधियों को निर्देश देते हुए कहा कि निर्माणकार्य में गुणवत्ता का पूरा ध्यान रखते हुए कार्य में तेजी लाई जाए तथा पूर्वाचल एक्सप्रेसवे के लिए उपलब्ध जमीन से संबंधित विवादों का शीघ्र ही निराकरण किया जाए ताकि निर्माण कार्य में कोई भी व्यवधान न उत्पन्न हो और निर्माण कार्य तय समय सीमा में पूर्ण हो सके । इन दिनों पूर्वांचल एक्सप्रेसवे का निर्माण कार्य काफी तेजी से चल रहा है । वर्ष 2020 में इस एक्सप्रेसवे के मुख्य मार्ग को खोलने की योजना है । उल्लेखनीय है कि कुल लम्बाई ( 340 , 824 किमी . ) का लगभग 35 प्रतिशत से अधिक भौतिक कार्य पूर्ण कर लिया गया है ।


शनिवार   तक  98 प्रतिशत से अधिक क्लियरिंग व विंग का कार्य तथा 70 प्रतिशत से अधिक मिट्टी का कार्य पूर्ण कर लिया गया है । अब तक कुल 430 स्ट्रक्चर्स का निर्माण कार्य पूर्ण किया जा चुका है शेष का निर्माण कार्य तीव्र गति से चल रहा है । पूर्वांचल एक्सप्रेसवे राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या - 731 लखनऊ - सुल्तानपुर रोड ( ग्राम - चौदसराय ) से प्रारम्भ होकर जनपद - बाराबंकी , अमेठी , सुल्तानपुर , फैजाबाद , अम्बेडकरनगर , आजमगढ़ , मऊ होते हुए जनपद - गाजीपुर ( ग्राम - हैदरिया ) में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या - 31 पर समाप्त होता है । इस एक्सप्रेसवे की कुल लम्बाई - 340 , 824 किमी० है , जिसके निर्माण के लिये एक्सप्रेसवे को 08 पैकेजों में विभक्त किया गया है । यह एक्सप्रेसवे 06 लेन चौड़ा व 08 लेन में विस्तारणीय है । इसके साथ ही अवस्थी ने आज बुन्देलखण्ड एक्सप्रेसवे के निर्माण कार्य की भी समीक्षा की जिसमें उन्होंने यूपीडा के अधिकारियों व निर्माण कम्पनियों के सम्बंधित प्रतिनिधियों को निर्देश देते हुए कहा कि निर्माणकार्य में गुणवत्ता का पूरा ध्यान रखते हुए तथा तेजी से कार्य करते हुए फरवरी 2020 तक 2 प्रतिशत तक मिट्टी का कार्य पूर्ण कर लिया जाए । साथ ही फरवरी 2022 तक बुन्देलखण्ड एक्सप्रेसवे का निर्माण कार्य पूर्ण कार यातायात के लिए खोल दिए जाने की योजना है । अब तक यूपीडा द्वारा बुन्देलखण्ड एक्सप्रेसवे के लिए लगभग 95 प्रतिशत से अधिक भूमि अधिग्रहीत की जा चुकी है । बुन्देलखण्ड एक्सप्रेसवे जनपद चित्रकूट में भरतकूप के पास से प्रारम्भ होकर जनपद बांदा , हमीरपुर , महोचा , जालौन , औरैया होते हुए आगरा - लखनऊ एक्सप्रेसवे पर राष्ट्रीय राजमार्ग सं0 - 91 ( इटावा - वेवर मार्ग ) से लगभग 16 किमी0 पूर्व कुदरैल गाँव के पास समाप्त होगा । यह एक्सप्रेसवे 04 लेन चौड़ा ( 06 लेन में विस्तारणीय ) होगा । इस एक्सप्रेसवे की लम्बाई 296 . 07 किमी0 है । इस एक्सप्रेसवे के बन जाने से पूरा बुन्देलखण्ड क्षेत्र सीधा राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से जुड़ जाएगा और वहां विकास के नये रास्ते खुलेंगे ।