कानपुर विकास प्राधिकरण की 129वीं बोर्ड बैठक सम्पन्न

कानपुर।

मंगलवार को अध्यक्ष, कानपुर विकास प्राधिकरण डॉ० एस०एम० बोबडे की अध्यक्षता में कानपुर विकास प्राधिकरण की 129वीं बोर्ड बैठक सम्पन्न हुई । 


प्राधिकरण कर्मचारियों को कतिपय सुविधायें अनुमन्य किये जाने के सम्बन्ध में बोर्ड द्वारा यह सहमति व्यक्त की गयी कि इस प्रस्ताव को लखनऊ विकास प्राधिकरण की भांति दी जाने वाली सुविधाओं का अध्यन कर पुनः समयकित प्रस्ताव बोर्ड के समक्ष प्रस्तुत किया जायें ।  राम गोपाल राठौर को शताब्दी नगर फेस - 2 में आवंटित फ्लैट सं0 ए - 4 / 4 के मद में निर्धारित अवधि में 100 रु0 कम जमा होने के कारण नियमानुसार 5 प्रतिशत की छूट न मिलने के सम्बन्ध में प्रस्तुत प्रस्ताव पर बोर्ड द्वारा यह विचार व्यक्त किया गया कि यदि शासन अनुमति दे देता है तो उसे छूट प्रदान कर दी जायेगी , किन्तु इसे अन्य मामलों में नजीर न माना जायें । भूखण्ड सं0 24 ब्लाक - एस0 योजना सीसामऊ को दृष्टिहीनों के लिए विद्यालय चलाने हेतु भूखण्ड के सम्बन्ध में बोर्ड को यह अवगत कराया गया कि 2001 के शासनादेश के अनुसार अधिकतम एक एकड़ जमीन ही इस कार्य के लिए दी जा सकती हैं । 2 . 14 एकड़ पर क्या स्थिति हैं । समिति एवं शासन के समक्ष रखे जाने हेतु निर्देशित किया गया । प्रधानमंत्री आवास योजना के घटक के अन्तर्गत विकसित कालोनियों में वाह्य विकास कार्य कराये जाने के सम्बन्ध में प्रस्तुत डी0पी0आर0 रु0 4727 . 27 लाख की बोर्ड द्वारा स्वीकृत प्रदान की गयी । कानपुर विकास प्राधिकरण द्वारा प्रस्तुत वित्तीय वर्ष 2020 - 21 के सम्बन्ध में बोर्ड के समक्ष घाटे का बजट प्रस्तुत किया गया । बोर्ड ने वित्त नियंत्रक को निर्देश दिया कि आय के अनुरूप एवं पुनरीक्षित बजट को नियंत्रित करते हुए ही व्यय किया जाये । इसके साथ ही आय बढने एवं कम्पाउण्डिंग बढ़ाने के निर्देश दिये गये । प्राधिकरण द्वारा अनुपूरक बजट में गज्जूपुरवा स्थित आराजी संख्या 729 , 730 , 732 , 734 के सम्बन्ध में एलरॉय कां0 क0 को पूर्व में आवंटित 10000वर्गमी0 भूमि का तत्कालीन उपाध्यक्ष द्वारा निस्तिकरण आदेश दिनांक 07.07.2017 जिसे शासन द्वारा अपनी पुनक्षण आदेश  में

 

 निरस्त करते हुए प्रकरण को  प्राधिकरण द्वारा निस्तारित किये जाने निर्देश दिये गये थे । क्योंकि  प्रश्न गत प्रकरण के सम्बन्ध में मा0 उच्च न्यायालय इलाहाबाद में याचिका विचाराधीन है । अत : बोर्ड द्वारा यह सिद्धान्तिक व्यक्त की गयी कि सर्वप्रथम प्राधिकरण 10000वर्गणी भूमिका चिन्हित करें एवं पूर्व में पारित निरस्तीकरण आदेश दिनांक 07 . 07 . 2017 को शासनादेश दिनांक 20 . 11 , 1999 के अनुकमा में रिकॉल  तथा आदेश मा0 उच्च न्यायालय इलाहाबाद में विचाराधीनत याचिकाओं में मा0 न्यायालय द्वारा पारित आदेश के अधीन होगा । इसके अतिरिक्त फूलबाग स्थित पार्षद पुस्तकालय को कानपुर स्मार्ट सिटी के अन्तर्गत शामिल किये जाने पर बोर्ड द्वारा सैद्धान्तिक सहमति व्यक्त की गयी । इसके अलावा पिछली बोर्ड बैठक में विजन 2051 के सम्बन्ध में की गयी चर्चा को आगे बढ़ाते हुए बोर्ड द्वारा फरवरी माह के अन्तिम सप्ताह में एक कार्यशाला का आयोजन किये जाने का प्रस्ताव दिया गया । इसके अन्तर्गत 23 सेक्टर को 10 समूहों में विभाजित करके कार्यशाला में व्यापक मन्थन एवं विचार विमर्श किया जायेगा । 


बैठक के दौरान उपाध्यक्ष , कानपुर विकास प्राधिकरण , डॉ० ब्रह्म देव राग तिवारी , नगर आयुक्त ,  अक्षय त्रिपाठी , सचिव ,  एस0पी0 सिंह , कानुपर विकास प्राधिकरण , अपर सचिव ,  गुडाकेश शर्मा , कानपुर विकास प्राधिकरण , जिलाधिकारी , कानपुर देहात , मुख्य नगर एवं ग्राम नियोजक , अपर निदेश कोषागार , जल निगम , उद्योग निदेशालय , केस्को आदि विभागों के प्रतिनिधि एवं  नीरज श्रीवास्तव , विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में उपस्थित रहें ।