कायमय का दिन कभी नहीं आने वाला- योगी

मनोज श्रीवास्तव/लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ ने बुधवार को विधानसभा में नागरिकता संशोधन कानून को लेकर यूपी में हो रहे प्रदर्शनों और दिल्ली में हो रही हिंसा पर कड़ा प्रहार किया। बजट के समर्थन में बोलते हुए योगी ने विपक्ष की ओर इंगित करते हुए कहा कि दस-बारह लोग हाथ मे तलवार लेकर चलेंगे, जिसे चाहे मारेंगे और हम कुछ न करें। ये बजट केवल सरकार का नहीं है, प्रदेश की छवि बदलने वाला है। जो लोग हिंसा करेंगे,आगजनी करेंगे उनसे कड़ाई से निपटेंगे। आगजनी करने वालों की प्रॉपर्टी से वसूली कर क्षतिपूर्ति करेंगे। आखिर नागरिकता संशोधन कानून को लेकर इतना बवाल क्यों है? आखिर देश की छवि आप लोग क्या पाना चाहते हैं? कयामत का दिन कभी नहीं आने वाला है। देश में आगजनी करके तोड़फोड़ करके निर्दोष लोगों को निशाना बनाकर वे लोग क्या चाहते हैं? कानून को बंधक बना कर अपने तरीके से चलायेंगे, ये कभी नहीं होने वाला है ।कोई गलतफहमी का शिकार होगा तो उसका समाधान हम अच्छे से करना जानते हैं। मुख्यमंत्री ने दोहराया कि नागरिकता संशोधन कानून के नाम पर विरोध प्रदर्शन अनावश्यक है। यह नागरिकता देने का कानून है, प्रधानमंत्री बार-बार कह चुके हैं, इससे किसी से नागरिकता नहीं जाने वाली है। यह कानून 1955 में कांग्रेसी सरकार ने बनाया था, इसमें सिर्फ एक संशोधन किया गया है।11 वर्ष के जगह पर 5 वर्ष कर दिया गया है।सीएम योगी ने कहा कि वह बनाएंगे तो ठीक है, हम बना दें तो बुरा है? ये लोग प्रदेश के विकास को रोक रहे हैं, देश की छवि को खराब कर रहे हैं। जब देश-दुनिया के आर्थिक ताकत बनने के करीब है, तब विपक्ष का यह रवैया गैर जिम्मेदाराना पूर्ण है। उन्होंने कहा कि यह एक स्वस्थ लोकतंत्र के लिए शुभ लक्षण नहीं माना जा सकता।हम लोग गलतफहमी पैदा करना बंद करें, विरोध सदन में करें, विपक्ष को इससे अच्छा मंच कहीं नहीं मिल सकता।