क्षेत्रीय पूर्ति निरीक्षक की जांच के बाद राशन की दुकान निलंबित
 

ताखा । ताखा ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम पंचायत मोर्चा टांदेहार के ग्रामीणों ने जिला पूर्ति अधिकारी से राशन डीलर की शिकायत की थी। इस समस्या को सूर्योदय भारत ने प्रमुखता से प्रकाशन किया था। मौके पर जिलापूर्ति अधिकारी विकास कुमार तथा पूर्ति निरीक्षक  ने जाकर स्वयम पहले दुकान का निरीक्षण किया था तथा राशन कार्ड धारकों से बात चीत की थी। पूर्ति निरीक्षक ने राशन कार्ड धारकों से लिखित बयान लिए थे तथा बारीकी से निरीक्षण किया तथा शिकायत में राशन डीलर द्वारा घटतौली पैसा ज्यादा लेना मिट्टी का तेल कई महीनों से वितरण ना करना आदि कमिया पाई गई। जिला पूर्ति अधिकारी ने क्षेत्रीय पूर्ति निरीक्षक की जांच रिपोर्ट आने के बाद राशन दुकान निलंबित कर दी है तथा इस दुकान के कार्ड धारक पास की दुकान कदमपुर से सम्बद्ध कर दिया है। निलम्बित दुकान के दुकानदार को तीन माह में साक्ष्य सहित अपना पक्ष रखने का समय दिया है। अन्यथा दुकान के निरस्तीकरण की आगे कार्यवाही की जाएगी।