कुलदीप सेंगर की विधानसभा सदस्यता समाप्त


मनोज श्रीवास्तव/लखनऊ। चर्चित उन्नाव के माखी गांव की बलात्कार कांड में दोषी करार दिए गए बीजेपी विधायक कुलदीप सेंगर की विधानसभा सदस्यता खत्म कर गई है। इसी के साथ ही वे अब वह पूर्व विधायक हो गए हैं।इस संदर्भ में प्रमुख सचिव विधानसभा उत्तर प्रदेश प्रदीप कुमार दुबे ने अधिसूचना जारी कर दिया है। अधिसूचना के मुताबिक सजा के ऐलान के दिन से ही सेंगर की विधानसभा सदस्यता खत्म मानी जाएगी।विधानसभा सचिवालय द्वारा अधिसूचना के मुताबिक कुलदीप सिंह सेंगर 20 दिसंबर 2019 से यूपी विधानससभा के सदस्य नहीं माने जाएंगे। इसी के साथ ही 20 दिसंबर 2019 से बांगरमऊ विधानसभा खाली हो गई है। इस संदर्भ में उत्तर प्रदेश के प्रमुख निर्वाचन अधिकारी यग्योश्वरराम मिश्र ने बताया कि निर्वाचन आयोग उन्नाव जिले की बांगरमऊ विधानसभा सीट के रिक्त होने का संज्ञान कर लिया है। आगे की कार्यवाही से जल्द ही अवगत कराया जाएगा।