पूनम यादव  की घातक गेंदबाज़ी ने बदली मैच की तस्वीर

 


लखनऊ। भारतीय  महिला क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया में शुक्रवार को शुरू हुए आईसीसी मह‍िला टी20 वर्ल्‍डकप के पहले मुकाबले में मेजबान ऑस्ट्रेलिया को 17 रन से हराकर अपने अभियान का बेहतरीन आगाज किया।  भारत से जीत के लिए मिले 133 रनों का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया टीम ने ठीक शुरुआत की और उनके ओपनर खिलाड़ियों ने मज़बूत शुरुआत की। पर पूनम यादव  की घातक गेंदबाज़ी ने मैच की तस्वीर बदल दी।  


अर्जुन अवार्ड से सम्मानित उत्तर मध्य रेलवे आगरा मंडल की पूनम यादव ने 4 ओवर में 19 रन देकर 4 विकेट चटकाकर ऑस्ट्रेलिया टीम को एकदम मैच से बाहर कर दिया और भारत ने  17 रनों से जीत दर्ज की। पूनम ने कंगारुओं की ऐसी कमर तोड़ी कि मेजबान टीम उबर ही नहीं सकी और 19.5 ओवरों में 115 रन पर आल आउट हो गयी।  पूनम यादव को प्लेअर ऑफ द मैच चुना गया है।  महाप्रबंधक उत्तर मध्य एवं उत्तर रेलवे  राजीव चौधरी ने  पूनम यादव को इस सफलता पर बधाई दी और भविष्य में इसे क़ायम रखने के लिए शुभकामनाएँ दी।