शांति के टापू मध्यप्रदेश को कांग्रेस ने हिंसा का अड्डा बन दिया : गोपाल भार्गव


भोपाल। नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने धार के मनावर में कोई घटना पर कहा कि ऐसी घटनाएं समाज को शर्मसार करने वाली घटनाएं हैं मध्यप्रदेश किस ओर बढ़ रहा है?  उन्होंने कहा कि कमलनाथ राज में  6 लोगों को भीड़ ने पीटा और 1 व्यक्ति की बेरहमी से की पीट-पीट कर हत्या कर दी। क्या यह कमलनाथ जी के 1 साल में बना नया मध्यप्रदेश है? शांति का टापू कहा जाने वाला मध्यप्रदेश अब एक साल में भीड़ हिंसा का अड्डा बन गया है।


संविधान और संघीय ढांचे के विपरीत काम कर रहे कमलनाथ : गोपाल भार्गव


भार्गव ने ने कहा कि 'दलितों एवं आदिवासियों की हत्या हो रही है। मुख्यमंत्री कमलनाथ वक़्त है बदलाव का नारा देते है, वास्तव में मध्यप्रदेश बदल गया है। मध्यप्रदेश को कांग्रेस की नजर लग गयी। नेता प्रतिपक्ष भार्गव ने कहा कि समाज मे ऐसी  चिंतनीय है। सरकार ऐसी घटनाओं पर तत्काल रोक लगाएं और दोषी कोई भी हो उसे दण्ड दे ताकि ऐसी घटनाओं की प्रदेश में पुनरावृत्ति न हो।