उत्तर प्रदेश मेट्रो को राज्यपाल ने किया सम्मनित


लखनऊ। प्रादेशिक फल, शाकभाजी एवं पुष्प प्रदर्शनी, 2020 में आने वाले मेहमान बड़ी संख्या में उत्तर प्रदेश मेट्रो के स्टॉल पर एकत्रित हो रहे हैं और मेट्रो कर्मचारियों के माध्यम से उत्तर प्रदेश मेट्रो परियोजना के बारे में अधिक से अधिक जानकारी जुटाने का प्रयास कर रहे हैं।  यूपीएमआरसी का स्टॉल विशेष आकर्षण का केंद्र बना हुआ है जहाँ पर लोग उत्तर प्रदेश मेट्रो के मैस्कॉट और मेट्रो ट्रेन के मॉडल के साथ सेल्फ़ी ले रहें हैं।  वहीँ दुसरी ओर प्रदर्शनी में आने वाले लोगों, विशेष कर बच्चों में मेट्रो की टॉय ट्रेन बेहद पसंद की जा रही है। लोग उत्तर प्रदेश मेट्रो के काउंटर से मात्र 140 रूपये में टॉय ट्रेन खरीद सकते हैं एवं सुलभ यात्रा के लिए गो-स्मार्ट कार्ड भी बनवा सकते हैं।   


प्रबंध निदेशक ने नवाचार महोत्सव का किया उद्घाटन


प्रादेशिक फल, शाकभाजी एवं पुष्प प्रदर्शनी, 2020 में आज उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड के प्रबंध निदेशक कुमार केशव को अपनी परियोजना के अंतर्गत आने वाले लखनऊ मेट्रो रेल परियोजना के संपूर्ण कॉरिडोर को एक ग्रीन कॉरिडोर के रूप में विकसित करने के लिए राज्यपाल, आनंदीबेन पटेल द्वारा सम्मानित किया गया। बता दें कि  उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल परियोजना के अंतर्गत आने वाली लखनऊ मेट्रो परियोजना के वर्तमान में संचालित उत्तर-दक्षिण कॉरिडोर को पूरी तरह से एक ग्रीन कॉरिडोर के रूप में विकसित किया गया है जिससे लखनऊ वासियों को एक सुगम यात्रा प्रदान करने के साथ-साथ एक स्वच्छ वातावरण भी प्रदान किया जा सके।   


Popular posts