यूपी के मंत्री नंदी का भाई घर में जुआ खेलते गिरफ्तार           


मनोज श्रीवास्तव/लखनऊ। यूपी की सरकार के ताकतवर मंत्रियों में शुमार कैबिनेट मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता उर्फ "नन्दी" के भाई बच्चा गुप्ता अपने आवास से जुआ खेलते पकड़े गये हैं। पुलिस ने बच्चा गुप्ता समेत 13 जुआरियों को  गिरफ्तार किया है। मंत्री की हाईप्रोफाइल अर्दब के नीचे यह घिनौना कृत्य कब से चल रहा था इस बारे में पुलिस भी अभी कुछ बोलने से कतरा रही है। नंदी के मुख्यमंत्री से करीबी होने की कहानी प्रयागराज में हर किसी के जुबान पर रहती है। इस लिये हाथ डालने के बाद भी पुलिस जांच के नाम पर अहम सवालों पर चुप्पी साधे है। इस संदर्भ में पुलिस सूत्रों ने दावा किया है कि बच्चा गुप्ता के आवास से करीब दो लाख रुपए नकद, 15 मोबाइल, एक तमंचा, कारतूस व 9 बम भी बरामद हुए हैं। यह जुआ अड्डा बच्चा गुप्ता के घर में ही चल चल रहा था। आस-पास के लोग बहुत दिनों से यहां जुआ खेलने व अन्य अराजक कृत्य की शिकायत प्रशासन व पुलिस के शीर्ष अधिकारियों को देते थे। लेकिन पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर पाती थी। बताते हैं कि किसी ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर इसकी शिकायत की थी। हाईप्रोफाइल मामला होने के कारण कोई पुलिस वाला हाथ डालने के पहले सौ बार सोचता था। मुख्यमंत्री पोर्टल पर आने के बाद जब इस शिकायत पर जब पंचमतल के अफसरों ने संज्ञान किया तब प्रयागराज पुलिस हरकत में आयी। वह रंगेहाथ पकड़ने के लिए कसरत करने लगी। परिस्थितियां बदलीं तो जो अधिकारी वहाँ जाने से कतरा रहे थे वह शिकार गिराने के फिराक में घात लगाने लगे।परिणामस्वरूप सरकार के ताकतवर मंत्री का भाई अपने जुआड़ी गैंग के साथ अपने उसी सुरक्षित किले से दबोच गया।