2.51 करोड़ से अधिक ने किया लखनऊ मेट्रो से सफ़र

लखनऊ। गुरुवार को लखनऊ मेट्रो ने  2.51 करोड़ के गौरवशाली राइडर्स फिगर को पार किया। लखनऊ मेट्रो ट्रेन चौधरी चरण सिंह हवाई अड्डे से मुंशीपुलिया तक जाने वाले उत्तर-दक्षिण कोरिडोर पर प्रतिदिन औसतन 343 यात्राएं पूरी करती है, जिसमें लखनऊ मेट्रो द्वारा लगभग 60,000 यात्री प्रतिदिन मेट्रो रेल से यात्रा कर रहे हैं। समय के साथ, लखनऊ मेट्रो एक विश्व स्तर के अत्याधुनिक सार्वजनिक परिवहन प्रणाली का पर्याय अब बन चुकी है जो सुरक्षित, ऊर्जा-कुशल, समावेशी है और इसमें यात्रियों को उनकी सर्वोत्तम क्षमताओं के साथ सेवा देने के लिए एक समर्पित कार्यबल है।


यूपीएमआरसी के प्रबंध निदेशक कुमार केशव ने इस मौके पर कहा की मेट्रो स्टाफ की समर्पित टीम अपने रेल यात्रियों के सेवा में हर वक़्त तत्पर है और लखनऊ मेट्रो रेल के यात्रियों ने जिस तरह का विश्वास मेट्रो के प्रति बनाया है हम उसके लिए उनका धन्यवाद करते है इसके लिए अपने सभी यात्रियों को धन्यवाद देता है कि उन्होंने 2017 में मेट्रो वाणिज्यिक सेवा के शुरू होने के बाद से लखनऊ वासियों ने जिस तरह से मेट्रो को अपना साथ दिया 6 सितंबर, 2017 से लखनऊ मेट्रो ट्रेनों ने अब तक कुल 39,19,959 किलोमीटर की यात्रा पूरी पूरी की है। लखनऊ मेट्रो की ट्रेनों ने अभी तक चंद्रमा के तीन चक्कर लगाने के बराबर या इसको दूसरी तरह से कह सकते है की पृथ्वी के 98 चक्कर के बराबर अपनी इस यात्रा को पूरी कर ली है ।


लखनऊ मेट्रो से भी तेज हो रहा है कानपुर मेट्रो परियोजना कार्य


गौरतलब है कि लखनऊ की आबादी 31 लाख से अधिक है, को 5 सितंबर 2017 को लखनऊ वासियों को मेट्रो का तोफा मिला था और वही इसका संचालन लखनऊ के लोगो के लिए 6 सितंबर, 2017 ट्रांसपोर्ट नगर से चारबाग के बीच मेट्रो सञ्चालन शुरू कर दिया गया था गत 8 मार्च, 2019 को एक रिकॉर्ड समय में सीसीएस एयरपोर्ट से मुंशीपुलिया तक का पूरा खंड को पूरा कर लिया गया और इस सफलता का पूरा श्रेय लखनऊ के लोगों को जाता है, जो लगभग 4.5 साल के आसपास चलने वाले पूरे निर्माण चरण के दौरान न केवल बेहद सहायक और सहकारी रहे हैं। लखनऊ मेट्रो रेल एक पर्यावरण के अनुकूल परिवहन प्रणाली को अपनाया है और अपने मार्ग में हरियाली को पूरा ध्यान रखते हुए इसमें और इजाफा भी किया है।