भीड़भाड़ वाले स्थलो व तीर्थ स्थलों पर करोना का खतरा समाप्त होने पर ही जाएं- केशव प्रसाद मौर्य

 



लखनऊ । उपमुख्यमंत्री  केशव प्रसाद मौर्य ने आम जनमानस से अपील की है कि वह कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के मद्देनजर ,भीड़भाड़ पवित्र तीर्थ स्थलो पर न जांय और अपने घरों पर रहकर धार्मिक अनुष्ठान करें।बहुत जरुरी होने पर ही बाहर निकले/यात्रा करें।


नवरात्रि मे अयोध्या में 25 मार्च से आयोजित होने वाले रामनवमी मेला के मद्देनजर उन्होंने यह भी अपील की है कि अभी घर में ही अनुष्ठान करें, धार्मिक एवं मंदिर दर्शन से यथासंभव बचा जाए ।करोना वायरस कोविड-19 ने संपूर्ण विश्व में महामारी का रूप धारण कर लिया है, ऐसी परिस्थिति में बाहर जाने वाले सभी श्रद्धालुओ/ दर्शनार्थियो के लिए उचित होगा कि वह अनावश्यक यात्रा न करें ।करोना वायरस संक्रमण से बचाव हेतु अपने इष्ट देवों की पूजा /अर्चना/,धार्मिक अनुष्ठान,आस्था स्वरूप अपने स्थल पर रहते ही करे।  अति आवश्यक यात्राओं को छोड़कर अनावश्यक यात्रा न करें। उप मुख्यमंत्री   केशव प्रसाद मौर्य ने  भी अपना अयोध्या जाने का प्रोग्राम भी स्थगित कर दिया है।