छिबरामऊ- बिधूना मार्ग के 4- लेन चौड़ीकरण हेतु 20 करोड़ आवंटित


लखनऊः उपमुख्यमंत्री  केशव प्रसाद के निर्देश पर जनपद कन्नौज में  छिबरामऊ -सौरिख -बिधूना मार्ग( एमडीआर -13 )के चार लेन चौड़ीकरण एवं सुदृढी़करण  हेतु 20 करोड़ की धनराशि का आवंटन की गई है ।


उपमुख्यमंत्री के निर्देश पर ही राज्य सड़क निधि से जनपद लखनऊ में मोहान मार्ग पुल चौराहे से हरदोई रिंग रोड के नवीनीकरण के कार्य हेतु  4 करोड़ 90 लाख  41 रूपये की वित्तीय एवं प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान करते हुए 2 करोड़ 45लाख20 हजार रूपये की धनराशि अवमुक्त की गई है। राज्य सड़क निधि के अंतर्गत ही विभिन्न जनपदों के 18 मार्गों के नव निर्माण हेतु 21 करोड़ 67 लाख 73 हजार रूपये की धनराशि की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति के साथ चालू वित्तीय वर्ष में 2 करोड़ 33 लाख 31हजार रूपये की धनराशि उत्तर प्रदेश शासन द्वारा अवमुक्त की गई है ।इस संबंध में आवश्यक शासनादेश जारी कर दिए गए हैं ।


उपमुख्यमंत्री ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि शासनादेश में निर्धारित शर्तों का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित किया जाए तथा सभी कार्य सभी औपचारिकताएं पूरी करते हुए निर्धारित मानकों के अनुरूप, गुणवत्तापूर्ण ढंग से निर्धारित समय सीमा के अंदर पूरे कराए जांए।