लखनऊ। वर्तमान समय में विश्व स्तर पर व्याप्त कोरोना वायरस महामारी के प्रकोप से जनजीवन की रक्षा हेतु भारतीय रेल के परिप्रेक्ष्य में उत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल ने शुक्रवार को कोरोना वायरस के विरुद्ध जागरूकता एवं इससे बचाव हेतु बरती जाने वाली सतर्कता को ध्यान में रखते हुए मंडल के सिविल डिफेन्स ने एक अभियान को लखनऊ स्थित चारबाग रेलवे स्टेशन पर संचालित किया । इस अभियान को दिनांक 31 . 03 . 2020 तक चलाया जाएगा। अभियान के अंतर्गत सम्पूर्ण स्टेशन एवं परिसर पर आवागमन करने वाले यात्रियों से संवाद कर , बैनर एवं पोस्टरों के माध्यम से महामारी के विषय में जागरूक करते हुए यात्रियों को इससे बचाव सम्बन्धी जानकारियों से अवगत कराया जा रहा है साथ ही संदिग्ध व्यक्ति को सुरक्षित स्थान पर रख कर चिकित्सकीय देख - रेख की व्यवस्था भी सुलभ कराई गई है मंडल के सिविल डिफेंस के कार्यकर्ता प्रमुखता से इस अभियान में भागीदारी कर रहे है एवं अत्यंत सुनियोजित एवं योजनाबद्ध प्रारूप में यह अभियान संचालित किया जा रहा है जिसका प्रमुख उद्देश्य जनमानस के जीवन की रक्षा करना है ।
लखनऊ मंडल ने कोरोना के विरुद्ध चलाया जागरूकता अभियान