मेट्रो ने मनाई पहली वर्षगांठ

 


लखनऊ।उत्तर प्रदेश लखनऊ मेटो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटिड ने आज मेट्रो संचालन के एक साल  पूरे एक होने पर पहली वर्षगाठ बनाई ।
आज के इस मौके पर यूपीएमआरसीएल के प्रबंध निदेशक  कुमार केशव  ने मेट्रो में शहर के कई हस्तियां जो कि आज के इस मौके पर हज़रतगंज मेट्रो स्टेशन पर सम्मानित किया साथ ही आज विश्व महिला दिवस के उपलक्ष्य में   यहा पर पधारी कई महिलाओं को लखनऊ बाई  मेट्रो बुक ओर मेट्रो गो स्मार्ट कार्ड भेट किया बता दे कुछ और भी गणमान्य लोगों जिसमे फ़िल्म जगत से डॉ अनिल रस्तोगी,लोक गायिका पदम  मालिनी अवस्थी ,आसमा हुसैन ,रेपीटवाहर से  भोपेश राय,पद्म  योगेश प्रवीन,शरत प्रधान ,सुनीता एरोन ,इतिहास विद  रवि भट्ट , कलाम फाउंडेशन , सृजन पल सिंह ,सनतकदा  माधवी कुकरेजा और कई लोगो ने आज शिरकत करी सभी ने हज़रतगंज मेट्रो से चौधरी चरण सिंह वापस हज़रतगंज मेट्रो तक कि यात्रा भी करी साथ ही लखनऊ मेट्रो में मीत वेलफ़ेयर फाउंडेशन की तरफ सर  लखनऊ मेट्रो के लिए ब्रेल लिपि गो स्मार्ट कार्ड को बनाया गया का भी अनावरण किया गया यह अभी तक का किसी भी मेट्रो के लिए पहली बार किया जा रहा था जिसमे दृष्टिबाधित व्यक्तियो के किये इसे खास तौर पर बनाया गया है।