यूपी के जेलों से शुरू हुई मास्क डिलेवरी



  • डीजी जेल आनंद कुमार का साहसिक फैसला


मनोज श्रीवास्तव/लख़नऊ। कोरोना के आतंक से मार्केट में मास्क की कमी हो गयी है। इसकी कमी को लेकर जेल विभाग ने कमर कसा है। बाजार में मास्क की कालाबाजारी शुरू हो गयी है। मजबूरन पब्लिक अधिक कीमतों पर मास्क खरीद रहे हैं। बचाव ही सुरक्षा मान कर सेनेटाइजर और मास्क की बढ़ती मांग से बाजार में कमी हो गयी है। इस कठिनाई का स्वतः संज्ञान लेकर महानिदेशक कारागार आनंद कुमार ने सूबे की जेल अधिकारियों को दिए निर्देश दिया है कि वह जेल में लगी सिलाई यूनिट से मास्क तैयार किये जायें। उनके निर्देश के बाद मथुरा और बाराबंकी जेल में मास्क बनाना प्रारंभ हो गया। गाजियाबाद , फिरोजाबाद नोएडा जेल में कल से मास्क उत्पादन प्रारंभ हो जायेगा। आनंद कुमार ने दोका सामना को बताया कि मथुरा जेल में प्रति दिन 500 मास्क तैयार किये जा रहें हैं। प्रदेश की 90 जेलों में इस समय लगभग एक लाख लोग बंद है।