104 पॉजीटिव के साथ ताज नगरी बनी "सरताज" 

 


483 लोगों में कोरोना पॉजिटिव मिले, 272 तबलीगी जमात से, 46 डिस्चार्ज, प्रदेश में 5 की मौत भी हुई



यूपी के बस्ती, वाराणसी, मेरठ,आगरा और बुलंदशहर में 1-1 मौत हुई



मनोज श्रीवास्तव/लखनऊ। उत्तर प्रदेश में स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना वायरस को लेकर रविवार की शाम को ताजा आंकड़े जारी किए।104 कोरोना पॉजीटिव मरीज मिलने के बाद ताज नगरी को अनचाहा "सरताज" मिल गया है। जिलाधिकारी प्रभुनाथ सिंह लगातार जागरूकता से लेकर छापेमारी सब कर रहे हैं फिर भी एक निजी अस्पताल की लापरवाही के मिले दंश से आगरा उबर ही नहीं पा रहा है।हैरत की बात ये है कि जिस पारस अस्पताल से आगरा में कोरोना ने पांव पसारा उस निजी अस्पताल के डॉक्टर के विरुद्ध प्रशासन अभी तक कोई मामला भी नहीं पंजीकृत करा पाया है। जिसके अनुसार प्रदेश में अब तक 6052 लोगों में कोरोना जैसे लक्षण मिले।



कोरोना प्रभावित देशों से अबतक 69556 लोग उत्तर प्रदेश में आये। अब तक 483 लोगों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है। पूरे प्रदेश से 8836 लोगों को क्वॉरेंटाइन में रखा गया। 22897 लोगों को 28 दिन के ऑब्जरवेशन पर रखा गया है। अब तक सर्वाधिक 10 मरीज आगरा के ठीक होकर अपने घर चले गये। जबकि गाजियाबाद 5, नोएडा13,लखनऊ 5, कानपुर 1, शामली 1, पीलीभीत1, लखीमपुर खीरी 1, मेरठ में 9, समेत पूरे प्रदेश से 46 मरीज स्वस्थ होकर घर भेजे जा चुके हैं। यूपी के हवाई अड्डों पर अब तक 26369 लोगों की जांच की गई।यूपी के बस्ती, वाराणसी और मेरठ,आगरा, बुलंदशहर जिलों में अब तक 1-1 मौत हो चुकी है।


बस्ती जेल में बना सैनेटाइजिंग टनल


स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि उत्तर प्रदेश के 41 जिलों में कोरोना के मरीज पाये गये हैं। यूपी में कुल 483 कोरोना पॉजीटिव के मिले हैं जिनमें  272 कोरोना मरीज तबलीगी जमात से जुड़े हैं। अब तक सर्वाधिक 104 कोरोना मरीज देकर आगरा प्रदेश का सरताज बन गया है। जबकि राजधानी लखनऊ में 32, गाजियाबाद 27, नोएडा 64, लखीमपुर खीरी 4, कानपुर 9, पीलीभीत 2, मुरादाबाद 2, वाराणसी 9, शामली 17, जौनपुर 4, बागपत 7, मेरठ 51, बरेली 6, बुलंदशहर 11, बस्ती 9, हापुड़ 6, गाजीपुर 5, आजमगढ़ 4, फिरोजाबाद 15, हरदोई 2, प्रतापगढ़ 6, सहारनपुर 28, शाहजहांपुर 1, बांदा 2, महाराजगंज 6, हाथरस 4, मिर्जापुर 2, रायबरेली 2, औरैया 3, बाराबंकी 1, कौशांबी 2, बिजनौर 1, सीतापुर 10, प्रयागराज 1, मथुरा 3, बदायूं 2, रामपुर में 6, मुजफ्फरनगर 5,  अमरोहा 7, भदोही 1 मरीज कोरोना पॉजिटिव मिल चुके हैं।