11 मौत के साथ यूपी में आंकड़ा पहुंचा 727


मनोज श्रीवास्तव/लखनऊ।अमित मोहन प्रसाद प्रदेश ने बताया कि यूपी में अब तक कोरोना पॉजीटिव की संख्या 727 हो गयी है। इस बीमारी की चपेट में अब तक कुल 44 जनपद आ चुके हैं। पीलीभीत 44 में से एक जिला है जो मुक्त है। 11 लोगों की दुर्भाग्यपूर्ण मृत्यु हुई है। इस समय तक 10661 लोग फैसिलिटी क्वॉरेंटाइन में रखे गए हैं। अब हम हर दिन 2000 से ज्यादा सैंपल टेस्ट कर रहे हैं, आज 2437 टेस्ट हुआ है। कल से जिन जनपदों में कोई भी केस नहीं है वहां से भी 20 सैंपल प्रतिदिन भेजने और जहां ज्यादा हैं वहां से प्रतिदिन 200 लोग का सैंपल भेजा जाए। उन्होंने कहा कि जो केस सामने आए हैं उनमें 0 से 20 वर्ष के लिए 17% केस है, 20 वर्ष से 40 वर्ष 46.5% एवं 41 से 60% में 26% के साथ मामले सामने आए हैं। बड़े बुजुर्गों का ध्यान रखें सोशल डिस्टेंस आज का विशेष ध्यान रखें के साथ ही इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए विशेष ध्यान रखें।35 जनपदों को हम आज ट्रेनिंग कराने की तैयारी कर रहे हैं, कल भी हमने 40जनपदों की ट्रेनिंग कराई गई थी।


आगरा में पॉजीटिव की संख्या 149, अस्पताल कर्मी की मौत के बाद मृतकों की संख्या 4 हुई


कोरोना से जो मृत्यु हो रही है उनकी ऑडिट हो रही है, हमने ऑडिट सेल बना दिया है। आंशिक फूल टेस्टिंग की व्यवस्था केजीएमयू में शुरू हो रही है, एक साथ पांच पांच लोगों का टेस्ट होगा।15 जनपदों में 105 हॉटस्पॉट है, उनमें अब तक 10 लाख लोगों को चिन्हित किया जा चुका है, इनमें से 500 करोना मरीज हॉटस्पॉट क्षेत्र से है।द्वितीय चरण में 29 जनपदों के अंतर्गत 119 कोरोना के मामले सामने है।प्रदेश में 58% कोरोना मरीज तबलीगी जमात से जुड़े हुए हैं।