बस्ती में एनआरसी एवं एनपीआर के विरोध का पोस्टर लगाते दो मौलाना गिरफ्तार


मनोज श्रीवास्तव/बस्ती । कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए जब पूरे देश में लॉकडाउन है वही बस्ती के एक मदरसे के दो मौलाना एनआरसी और एनपीआर के खिलाफ पोस्टर चिपकाते हुए पकड़े गए। रुधौली थाना क्षेत्र के हसनी गांव में मदरसे के दो मौलाना एनआरसी के विरोध में घरों पर पर्चा चिपका रहे थे।  ग्रामीणों के आपत्ति पर पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मौलाना को गिरफ्तार कर लिया। हसनी ग्राम पंचायत में मदरसे में कन्नौज के थाना छिबरामऊ के सन्धन गांव का रहने वाला मौलाना मोहम्मद रिजवान और हसनी गांव के रियाज गांव में घूम घूम कर नो एनपीआर और नो एनआरसी के लिखे पोस्टर चस्पा कर रहे थे। बताते हैं कि जब ग्रामीणों ने इनका विरोध किया तो यह लड़ने पर आमादा हो गये। इसके बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दे दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने इन दोनों के खिलाफ आईपीसी की धारा 188 /269 और धारा 144 के उल्लंघन के आरोप में हेड कांस्टेबल फूलचंद के तहरीर पर नामजद मुकदमा दर्ज करके गिरफ्तार कर लिया।