बस्ती में सात और कोरोना मरीज डिस्चार्ज, जिले में अब केवल 11 सक्रिय मरीज रह गये!


मनोज श्रीवास्तव/बस्ती। कोरोना मरीजों के इलाज के लिये बने लेवल वन हास्पिटल मुंडेरवा में भर्ती संक्रमितों में एक जमाती समेत सात लोग कोरोना को हराकर घर लौटे हैं। मरीजों की लगातार दो रिपोर्ट निगेटिव आई है। उन्हें डा. प्रभाकर चौधरी ने रविवार शाम डिस्चार्ज कर दिया। इसमें जिले के प्रथम कीरोन मरीज रहे मृतक का मौसेरा भाई, बहन, ममेरा भाई, चाची,  उसकी दवा कराने में मदद करने वाला उसका गिदही निवासी मित्र और एक मल्हवार निवासी जमाती शामिल है। जिस अस्पताल ने ये मरीज भर्ती थे वहां डॉक्टर और कर्मचारियों की ओर से सभी के अच्छे स्वास्थ्य की कामना करते हुये उनका फूल मालाओं से उत्साह बढ़ाया गया। सभी को घर पहुंचने पर भी 14 दिन एहतियात बरतने के निर्देश दिये गये हैं। इस संदर्भ में बस्ती में नोडल अफसर बन कर आये प्रमुख सचिव श्रम सुरेश चंद्रा ने कहा कि हम लगातार हॉटस्पॉट क्षेत्रों में सैनेटाइजिंग, सफाई और वहां की आवश्यक आपूर्ति पर ध्यान दिए हैं। किसी को भी घर से न निकलने का आग्रह किया जा रहा है। रमजान को देखते हुए आवश्यक वस्तुओं के साथ बिजली, पानी, दूध व अन्य खाद्यान्न की वस्तुओं की अच्छे ढंग से आपूर्ति की व्यवस्था पर जोर दिया जा रहा है। जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने बताया कि बस्ती में एक मौत के साथ कोरोनाग्रस्त मरीजों की संख्या 23 पहुंच गयी थी। लेकिन सबके दिन-रात परिश्रम का परिणाम है यहां लोग स्वस्थ होकर घर जा रहे हैं। अब हमारे यहां सक्रिय कोरोना मरीज मात्र 11 रह गये। किसी भी स्थित में यह आंकड़ा न बढ़ने पाये इसके लिए हमने लोकडाउन का कड़ाई से पालन करने का निर्देश दिया है। अधिक से अधिक आवश्यक सामग्री की होम डिलीवरी कराई जा रही है। जो भो दुकानदार ऑन लाइन या मोबाइल पर ऑर्डर की आपूर्ति नहीं करेगा उस पर कारीवाई होगी। इस सिस्टम से लोग घरों में रहेंगे, काला बाजारी नहीं होगी।सभी लोगों का सहयोग रहा तो हम जल्द ही जिले को कोरोना मुक्त होने की भी सूचना मिलेगी।