बस्ती निवासी प्रो. संजय द्विवेदी बने एमसीयू के कुलसचिव, 24 अप्रैल को ज्वाइन करेंगे!


मनोज श्रीवास्तव/बस्ती। मध्यप्रदेश में सत्ता बदलते ही संघ पृष्टभूमि के लोगों का सामाजिक दबदबा स्थापित होने लगा है। मुख्यमंत्री शिवराज चौहान की दृष्टि में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़े विभिन्न क्षेत्रों की कुछ शख्सियतों को मंत्रिमंडल विस्तार से पहले सिंघासन पर बैठा कर अपनी राजनैतिक गणित मजबूत कर लिया।इसी कड़ीं में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय (एमसीयू) के जनसंचार विभाग में प्राध्यापक प्रो. संजय द्विवेदी को  विश्वविद्यालय का कुलसचिव बनाया गया है । बस्ती निवासी प्रो. द्विवेदी पूर्व में भी विश्वविद्यालय के कुलसचिव रह चुके हैं।  द्विेवेदी देश के प्रख्यात पत्रकार एवं संपादक हैं। वे कई मीडिया संगठनों के साथ काम कर चुके हैं। उनकी मीडिया शिक्षक, लेखक और सामाजिक कार्यकर्ता के नाते विशेष पहचान है। मीडिया और सामाजिक संदर्भों पर उनकी लगभग 30 पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी हैं। वे इन दिनों मातृशोक के नाते बस्ती में ही हैं और 24 अप्रैल को भोपाल जाकर अपना कार्यभार ग्रहण करेंगे।