मनोज श्रीवास्तव/बस्ती। पहले उत्तराखण्ड, फिर राजस्थान और अब हरियाणा से प्रवासी मजदूरों को लॉकडाउन पीरियड में वापस लाकर योगी सरकार चर्चा में है। हर कोई मुख्यमंत्री के इस पहल की सराहना कर रहा है। इस खास पहल के तहत आज हरियाणा से प्रथम चरण में परिवहन निगम की बसों से आये हुए 24 श्रमिकों की थर्मल स्क्रीनिंग कराते हुए सभी का स्वाब टेस्ट के लिये भेजा गया। वे अगले 14 दिन सावित्री देवी इंटर कॉलेज हरैया में क्वारांटाइन रहेंगे। ज्वाइण्ट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा ने मजदूरों से सभी प्रकार के एहतियात बरतने का निर्देश दिया है। इस संदर्भ में अपरमुख्य सचिवगृह एवं सूचना एवं अवनीश अवस्थी ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पहल पर हरियाणा से अब तक 12 हजार से ज्यादा श्रमिक यूपी लाये जा चुके हैं। जैसे बस्ती में पहुंचाया गया है वैसे ही उन्हें यूपी के विभिन्न जनपद में भेजा गया हैं।बस्ती में अब केवल 9 कोरोना मरीजों का इलाज चल रहा है। 23 पाजिटिव केसों में एक की मौत हो चुकी है बाकी सभी डिस्चार्ज होकर घर लौट चुके हैं। इसको लेकर जनता और दिन रात मेहनत कर हालात काबू करने में जुटे प्रशासनिक अफसरों में उत्साह है।
हरियाणा से 24 श्रमिक पहुंचे बस्ती