जौनपुर में शराब तस्करी के आरोप में भाजपा नेता गिरफ्तार


मनोज श्रीवास्तव/लखनऊ।यूपी के जौनपुर जिले की कोतवाली पुलिस ने रविवार की शाम लॉक डाउन के दौरान अवैध रूप से शराब की तस्करी करने के आरोप में जिले के वरिष्ठ भाजपा नेता के बेटे मणिक सेठी को गिरफ्तार किया है। बताया जाता है कि जौनपुर के कोतवाली क्षेत्र स्थित केसरी बाज़ार, पंजाबी कॉलोनी में मनीष सेठी अपनी पत्नी और बेटे के साथ स्थानीय पुलिस की मिलीभगत से पिछले कई दिनों से खुले आम अंग्रेज़ी शराब की तस्करी कर रहा था। पुलिस अफसरों और आबकारी विभाग को सूचना मिली तो उसके आवास में बने कार्यालय पर छापेमारी की गई। मुखबिरी इतनी सटीक थी कि मौके पर पुलिस को सैकड़ो पेटी अंग्रेज़ी शराब बरामद हुई। 51 सीसी अंग्रेजी शराब देख कर आबकारी टीम हैरत में पड़ गयी। पड़ोसियों का कहना है कि कई दिनों से उसको मना किया जा रहा था लेकिन वह नहीं मान रहा था। कभी-कभी इतने बत्तमीज लोगों से सामना हो जाता था तो इज्जत बचाने के लिये चुप्पी साध लेना पड़ता था। प्रशासन इस बात से निरुत्तर है कि लोकडाउन में क्या-क्या हो रहा है। एक तरफ पुलिस कोरोना की लड़ाई की जंग लड़ रही है दूसरी ओर समाज मे ऐसे लोग भी हैं जो संकट के समय में भी समाज से घात करने में नहीं चूक रहे हैं।


बस्ती में तीन माह के बच्चे में मिला कोरोना पॉजीटिव, जिले में अब 14 हुई कोरोना पॉजीटिव की संख्या


पुलिस ने खुद को पूर्व सभासद बताने वाले भाजपा नेता मनीष सेठी के पुत्र माणिक सेठी को उसके आवास से गिरफ्तार कर लिया। मनीष सेठी मौके से फरार हो गया। वह पुलिस को नहीं मिल रहा है लेकिन यहां आकर मुहल्ले वालों को धमका रहा है। बताया जाता है कि देर रात तक पुलिस पर भाजपा नेता को छोड़ने का दबाव स्थानीय नेताओ द्वारा बनाया जाता रहा। मगर पुलिस ने मुक़दमा दर्ज कर मणिक सेठी को जेल भेज दिया।