कॅरोना से लड़ने में काम आने वाली हर चीज में GST खत्म होनी चाहिए -कमल सिंह चौहान व अमीन पठान 


रायबरेली।
कमल सिंह चौहान ने बताया कि आज हिंदुस्तान कितना मजबूती के साथ कॅरोना जैसी महामारी में एक जुट होके सरकार के साथ खड़ा है ,आज मोदी जी जो भी आदेश दे रहे है उनका पालन पूरी 135 करोड़ जनता कर रही है आज कोई भी दल कोई भी राजनीति नही कर रहा है सिर्फ़ और सिर्फ मोदी जी के साथ खड़ा है जो कि एक देश की एकता व एकजुटता को दर्शाता है। मोदी जी का भी ये फर्ज बनता है जो भी दवाएं ,सेनिटाइजर, मास्क,पीपीई किट, वेंटिलेटर ,हाइड्रोक्सी क्लोरोक्वाइन, मास्क व ग्लब्स में GST पूर्णतः शून्य होनी चाहिए जिससे आम जनमानस को राहत मिल सके ।
सरकार ने इनमे भी इस वक़्त GST लगा के जनता पर अतिरिक्त बोझ डाल रही है जिससे सरकार की नीयत पर सवाल उठते है ,इस समय देश मे इतनी बेरोजगारी फैल चुकी है कि 25 दिन से लॉक डाउन है ,जो रोज का कमाने खाने वाले है उनको तो घर चलाना मुश्किल हो रखा है जो मीडियम वर्ग के लोग है उनको भी बड़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है ,उन लोगो जीवन के लिए उपयोगी वस्तुओं को खरीदने के लिए बड़ी मुश्किल हो रही है ऐसे में तो सरकार को चाहिए ये सब निःशुक्ल वितरित करें ,किन्तु सरकार ठीक इसके उलटा इन वस्तुओं पर GST लगा के रखा है । सरकार से एक और विनती है कि जो भी प्रवासी मजदूर है उनको उनके घर तक लाने का प्रबंध भी करें।
वही सदर यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष अमीन पठान ने मांग की है कि तमाम चिकित्सा के क्षेत्र में उपयोग आने वाली वस्तुओं से तत्काल सरकार अपना कर खत्म करें तथा गरीबो को मिलने वाले राशन को दोगुना कर दिया जाए ,और जो मनरेगा में मिलने वाली राशि है उसे कम से कम 2000 किया जाए ,एक गरीब को 500 रुपयों में वो कितने दिन अपना घर चला पायेगा ।सरकार को सोचना चाहिए जो लाखो टन गोडाउन में अनाज लगा हुआ है उसे जनत में तुरन्त वितरण का कार्य करना चाहिए । ये वक्त सिर्फ और सिर्फ महामारी से लड़ने का है ।