कोरोना-यूपी पहुंचा दो हजार के मुहाने पर!

 


मनोज श्रीवास्तव/लखनऊ। उत्तर प्रदेश में आज 113 नये मरीज मिलने के बाद अब  कोरोना पॉजीटिव मरीजों की संख्या 1986 हो गयी। इसमें तबलीगी जमात और उनके संपर्क में आए मरीजों की संख्या 1089 हो चुकी है। अब तक 399 मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं। 31 मरीजों की मौत हुई है। यह आंकड़ा राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया है।अभी भी प्रदेश में 384 मरीजों के साथ प्रदेश में आगरा नम्बर एक बना हुआ है। 197 मरीजों जे साथ कानपुर दूसरे स्थान पर पहुंचा है। जबकि राजधानी लखनऊ 196 मरीजों के साथ तीसरे स्थान पर है। गाजियाबाद 58, नोएडा 133, लखीमपुर खीरी 4, पीलीभीत 3, मुरादाबाद 104, वाराणसी 37, शामली 27, जौनपुर 5, बागपत 15, मेरठ 92, बरेली 7, बुलंदशहर 50, बस्ती 23, हापुड़ 25, गाजीपुर 6, आजमगढ़ 8, फिरोजाबाद 100, हरदोई 2, प्रतापगढ़ 7, सहारनपुर 181, शाहजहांपुर 1, बांदा 3, महाराजगंज 6, हाथरस 4, मिर्जापुर 3, रायबरेली 43, औरैया 10, बाराबंकी 1, कौशांबी 2,  बिजनौर 30, सीतापुर 20, प्रयागराज 4, मथुरा 10, बदायूं 16, रामपुर में 21, मुजफ्फरनगर 18,  अमरोहा 25, भदोही में 1, कासगंज 3, इटावा 2, संभल 13, उन्नाव 1, कन्नौज 7, संत कबीर नगर 21, मैनपुरी 5, गोंडा 1, मऊ 1,एटा 3, सुल्तानपुर 3, अलीगढ़ 23, श्रावस्ती 5, बहराइच 9, बलरामपुर 1, अयोध्या 1, जालौन 2 झांसी 1, गोरखपुर 1 मरीज अब तक कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। कोरोना संक्रमण अब यूपी के 60 जिलों में अपने पांव पसार चुका है।जबकि प्रदेश में अब तक 20968 मरीजों में कोरोना जैसे लक्षण मिले हैं। प्रदेश की 14 लैब में कोरोना सैंपल की जांच हो रही है।11725 लोगों को संस्थागत क्वॉरेंटाइन में रखा गया है।यूपी में अब तक कोरोना से 31 मौत हुई है। जो इस प्रकार है, बस्ती में 1, वाराणसी में 1,बुलंदशहर में 1, लखनऊ 1, मेरठ में 5, मुरादाबाद में 6, फिरोजाबाद 1, आगरा में 10, कानपुर 3,  अलीगढ़ में 1, श्रावस्ती 1 मरीजों की मौत हो चुकी है।आज प्रदेश में 113 नए मरीज कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।