गोरखपुर: कोविड -19 के संक्रमण को रोकने एवं इसके फैलाव पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए पूरे देश में 3 मई 2020 तक लागू लाकडाऊन के दौरान
पूरे देश में खाद्य सामग्री सहित अन्य आवश्यक सामानों का परिवहन मालगाड़ियों एवं पार्सल विशेष गाडियों के माध्यम से किया जा रहा है।
पूर्वोत्तर रेलवे परिक्षेत्र में संचलित की जा रही 00553/00554 गोरखपुर- काठ गोदाम - गोरखपुर पार्सल विशेष गाडियों के संचलन तिथियों में रेलवे प्रशासन ने विस्तार करने का निर्णय किया है।
फलस्वरुप, 00553 गोरखपुर- काठगोदाम पार्सल विशेष गाड़ी गोरखपुर से 16,18, 20, 22, 24 ,26, 28, 30 अप्रैल एवं 2 मई 2020 को गोरखपुर से 7.00 बजे प्रस्थान कर बस्ती से 8.05 बजे, गोंडा से 9.35 बजे , लखनऊ से 11.40 बजे, बरेली से 15.30 बजे ,रामपुर से 17.00 बजे, रुद्रपुर सिटी से 17.50 बजे एवं लालकुआं से 18.25 बजे छूट कर काठगोदाम 19.00 बजे पहुंचेगी।
इसी प्रकार 00554 काठगोदाम- गोरखपुर पार्सल विशेष गाड़ी 17,19, 21, 23, 25, 27, 29 अप्रैल तथा 01 एवं 03 मई 2020 को काठगोदाम से 7.00 बजे प्रस्थान कर लालकुआं से 7.40 बजे, रुद्रपुर सिटी से 8.15 बजे , रामपुर से 9.30 बजे, बरेली से10.40 बजे, लखनऊ से 14.30 बजे, गोंडा से 16.35 बजे एवं बस्ती से 18.00 बजे छूट कर गोरखपुर 19.00 बजे पहुंचेगी।
पूर्वोत्तर रेलवे परिक्षेत्र में पार्सल विशेष गाड़ियों से लोग आवश्यकतानुसार कम मात्रा में भी सामान भेज एवं मंगा सकेंगे। यह सुविधा पूर्वोत्तर रेलवे के प्रमुख नगरों-गोरखपुर, बस्ती, गोंडा, लखनऊ, बरेली रामपुर रुद्रपुर सिटी आदि में उपलब्ध होगी।
फलस्वरुप, 00553 गोरखपुर- काठगोदाम पार्सल विशेष गाड़ी गोरखपुर से 16,18, 20, 22, 24 ,26, 28, 30 अप्रैल एवं 2 मई 2020 को गोरखपुर से 7.00 बजे प्रस्थान कर बस्ती से 8.05 बजे, गोंडा से 9.35 बजे , लखनऊ से 11.40 बजे, बरेली से 15.30 बजे ,रामपुर से 17.00 बजे, रुद्रपुर सिटी से 17.50 बजे एवं लालकुआं से 18.25 बजे छूट कर काठगोदाम 19.00 बजे पहुंचेगी।
इसी प्रकार 00554 काठगोदाम- गोरखपुर पार्सल विशेष गाड़ी 17,19, 21, 23, 25, 27, 29 अप्रैल तथा 01 एवं 03 मई 2020 को काठगोदाम से 7.00 बजे प्रस्थान कर लालकुआं से 7.40 बजे, रुद्रपुर सिटी से 8.15 बजे , रामपुर से 9.30 बजे, बरेली से10.40 बजे, लखनऊ से 14.30 बजे, गोंडा से 16.35 बजे एवं बस्ती से 18.00 बजे छूट कर गोरखपुर 19.00 बजे पहुंचेगी।
पूर्वोत्तर रेलवे परिक्षेत्र में पार्सल विशेष गाड़ियों से लोग आवश्यकतानुसार कम मात्रा में भी सामान भेज एवं मंगा सकेंगे। यह सुविधा पूर्वोत्तर रेलवे के प्रमुख नगरों-गोरखपुर, बस्ती, गोंडा, लखनऊ, बरेली रामपुर रुद्रपुर सिटी आदि में उपलब्ध होगी।
गौरतलब है कि पूर्वोत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल में लॉक डाउन के दौरान 22 मार्च 2020 से अभी तक कुल 33 रेक खाद्यान्न, 30 रेक फर्टिलाइजर एवं 9 रेक डीजल एवं पेट्रोल की अनलोडिंग की जा चुकी है तथा 6 रेक चीनी की लोडिंग की जा चुकी है। इसी प्रकार वाराणसी मंडल ने इस अवधि में 85 रेक जिसमें 28 रेक खाद्यान्न ,10 रेक सीमेंट , 15 रेक फर्टिलाइजर ,1 रेक नमक,10 रेक मिक्सर आयल,8 रेक, कोयला अनलोड किए जा चुके हैं। इज्जतनगर मंडल में अबतक 45 रेकों की अनलोडिंग हो चुकी है, जिसमें 11 रेक खाद्यान्न ,12 रेक फर्टिलाइजर,4 रेक सीमेंट एवं 17 कंटेनर रेक शामिल हैं।